चलकुशा : चलकुशा-जयनगर मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दूसरा घायल हो गया. घटना रविवार शाम को हुई. ग्राम सुदन निवासी विनोद यादव का ट्रैक्टर जयनगर से चलकुशा लौटने के क्रम में पलट गया. घटना में ग्राम सुदन निवासी प्रयाग यादव के 15 वर्षीय पुत्र की मौत मौके पर हो गयी.
जबकि चालक सह मालिक विनोद यादव घायल हो गये. गांव के ही महादेव यादव ट्रैक्टर पर पुआल लाद कर ग्राम खरपुका जयनगर पहुंचाने गये थे. घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.