Advertisement
हाइवा वाहनों में कोयले की ओवरलोडिंग
हजारीबाग : हजारीबाग कोयलांचल क्षेत्र के झारखंड कोलियरी में खुलेआम हाइवा से ओवर लोडिंग कर कोयले की ढुलाई हो रही है. कोयले को झारखंड कोलियरी से आरा फीडर ले जाया जा रहा है. ओवर लोडिंग होने के कारण इस मार्ग से गुजरनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क के किनारे बसनेवाले […]
हजारीबाग : हजारीबाग कोयलांचल क्षेत्र के झारखंड कोलियरी में खुलेआम हाइवा से ओवर लोडिंग कर कोयले की ढुलाई हो रही है. कोयले को झारखंड कोलियरी से आरा फीडर ले जाया जा रहा है.
ओवर लोडिंग होने के कारण इस मार्ग से गुजरनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क के किनारे बसनेवाले लोग धूल-गर्द से परेशान हो रहे हैं. दिन के अलावा रात में भी कमोवेश यही स्थिति रहती है. पिछले एक माह के अंदर हाइवा वाहनों के कारम इस मार्ग पर चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई मवेशियों की भी मौत हुई है.
विस्थापित संघर्ष मोरचा के सह-सचिव त्रिवेणी प्रसाद ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि झारखंड कोलियरी से बीजीआर कंपनी वोल्वो हाइवा गाड़ियों से खुलेआम ओवर लोड निकाल रहा है, जो नियम विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि झारखंड परिवहन विभाग का आदेश है कि कोलियरियों से ओवर लोड बंद हो, लेकिन इस नियम के विरुद्ध कोलियरी में काम हो रहा है. कंपनी सीधे माइंस से स्टीम कोयले का उठाव कर रही है. इधर, ग्रामीणों ने भी इसका विरोध किया है और ओवरलोड को बंद कराने की मांग प्रशासन से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement