Advertisement
माटी कला बोर्ड के गठन की मांग
हजारीबाग. झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ जिला इकाई ने मंगलवार को समाहरणालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया. धरना के माध्यम से महासंघ ने सरकार से 15 सूत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा. सचिव चमन राम प्रजापति ने कहा कि प्रजापति समाज सदियों से शोषित उत्पीडित एवं उपेक्षित है. यह समाज भारतीय सभ्यता […]
हजारीबाग. झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ जिला इकाई ने मंगलवार को समाहरणालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया. धरना के माध्यम से महासंघ ने सरकार से 15 सूत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा. सचिव चमन राम प्रजापति ने कहा कि प्रजापति समाज सदियों से शोषित उत्पीडित एवं उपेक्षित है.
यह समाज भारतीय सभ्यता व संस्कृति के रक्षक हैं. धार्मिक देवी देवताओं की मूर्तियां बनानेवाले समाज के विकास में सहयोगी रहे हैं. अध्यक्ष महेंद्र राम प्रजापति ने कहा कि मध्य प्रदेश की तरह झारखंड में भी माटी कला बोर्ड का गठन हो. कांच,प्लास्टिक,सिरामिक एवं अल्युमीनियम की वस्तु निर्माण में कुम्हार बेजरोगारों को लाइसेंस व ऋण की सुविधा मिले. बसंत प्रजापति ने कहा कि सीएनटी के तहत मूलवासी एवं अत्यंत पिछड़ी जाति होने के नाते स्किल इंडिया योजना के तहत कुम्हार बेरोजगार महिला एवं पुरुष को प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाये. धरना में श्यामदेव प्रजापति, नारायण प्रजापति, नरेश प्रजापति,सत्येंद्र प्रजापति, तेजो, गलू, विष्णु, गंगाधर,प्रदीप, इंद्रदेव समेत काफी संख्या समाज के सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement