Advertisement
गांव में दर्जनों लोग हुए बीमार
गांव नहीं पहुंचे चिकित्सक, मरीज परेशान कटकमसांडी : कटकमसांडी प्रखंड के बांझा पंचायत के निचले गांव में डायरिया का प्रकोप है. इससे दर्जनों लोग बीमार पड़ गये हैं. डायरिया से पीड़ित चेतलाल सिंह भोक्ता का इलाज कटकमसांडी सीएचसी में चल रहा है, जबकि हेमनी देवी और लोकन सिंह भोक्ता का इलाज हजारीबाग के निजी अस्पताल […]
गांव नहीं पहुंचे चिकित्सक, मरीज परेशान
कटकमसांडी : कटकमसांडी प्रखंड के बांझा पंचायत के निचले गांव में डायरिया का प्रकोप है. इससे दर्जनों लोग बीमार पड़ गये हैं. डायरिया से पीड़ित चेतलाल सिंह भोक्ता का इलाज कटकमसांडी सीएचसी में चल रहा है, जबकि हेमनी देवी और लोकन सिंह भोक्ता का इलाज हजारीबाग के निजी अस्पताल में चल रहा है.
गांव में वजीर सिंह भोक्ता, इंदरनाथ सिंह भोक्ता, रूपलाल सिंह भोक्ता, वकील सिंह भोक्ता, धनिया देवी, क्रांति कुमारी समेत एक दर्जन से अधिक लोग पीड़ित हैं.
प्रमुख की पहल पर गांव पहुंची एएनएम: प्रमुख कुमारी श्रीति पांडेय की पहल पर गांव में एक एएनएम लालती कुमारी, अस्पताल के प्रधान लिपिक आशीष कुमार वर्मा गांव पहुंचे. गांव में पीड़िता को ओआरएस का घोल दिया गया. बताया जाता है कि पगडंडी का रास्ता देख चिकित्सक गांव नहीं पहुंचे और बीच रास्ते से लौट गये. गांव में कई लोगों का इलाज अब भी शुरू नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement