Advertisement
दो अक्तूबर को बनेगी मानव श्रृंखला
हजारीबाग : जिले के निजी स्कूलों के संचालकों के साथ डीसी रविशंकर शुक्ला ने मंगलवार को सूचना भवन में बैठक की. बैठक में नगरपालिका क्षेत्र के सभी निजी स्कूलों के संचालक समेत उनके प्रतिनिधि समेत डीएसइ इंद्रभूषण सिंह, सभी बीइइओ, बीपीओ, बीआरपी-सीआरपी व परियोजना कर्मी शामिल हुए. डीसी ने बताया कि दो अक्तूबर को राष्ट्रीय […]
हजारीबाग : जिले के निजी स्कूलों के संचालकों के साथ डीसी रविशंकर शुक्ला ने मंगलवार को सूचना भवन में बैठक की. बैठक में नगरपालिका क्षेत्र के सभी निजी स्कूलों के संचालक समेत उनके प्रतिनिधि समेत डीएसइ इंद्रभूषण सिंह, सभी बीइइओ, बीपीओ, बीआरपी-सीआरपी व परियोजना कर्मी शामिल हुए. डीसी ने बताया कि दो अक्तूबर को राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन पर मानव श्रृंखला बनेगा. चौपारण से लेकर चरही तक मानव श्रृंखला में 65 हजार बच्चे भाग लेगें. घर-घर में शौचालय बनाने को लेकर जागरुकता अभियान चलाने, स्कूल प्रबंधन को अभिभावकों में जागरुकता फैलाने की बात कही गयी.
वहीं बच्चों से पोस्टकार्ड एवं अंतरदेशीय पत्र लिखने की बात कही गयी. कहा गया कि सभी बच्चे अपने-अपने अभिभावकों को चिट्ठी लिखेंगें. इसमें शौचालय बनाने का जिक्र किया जायेगा. बेहतर पत्र लिखनेवाले दर्जनों बच्चों को चिह्नित किया जायेगा और पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement