Advertisement
टीएसपीसी उग्रवादी खेमलाल गिरफ्तार
कटकमसांडी : टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के खेमलाल गंझू उर्फ खेलो गंझू उर्फ अनिल को कटकमदाग पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने प्रेस वार्ता में बताया कि खेमलाल गंझू 28 अगस्त को कुंडिलबागी बेस जानेवाली कच्ची सड़क में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. इसकी […]
कटकमसांडी : टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के खेमलाल गंझू उर्फ खेलो गंझू उर्फ अनिल को कटकमदाग पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने प्रेस वार्ता में बताया कि खेमलाल गंझू 28 अगस्त को कुंडिलबागी बेस जानेवाली कच्ची सड़क में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. इसकी सूचना कटकमदाग थाना प्रभारी समीर तिर्की को मिली. सशस्त्र बल के साथ थाना प्रभारी ने कुंडिलबागी की ओर रवाना हुआ. पुलिस को देखते ही खेमलाल भागने लगा. पुलिस उसे खदेड़ कर पकड़ा.
तलाशी के क्रम में कमर से देशी रिवाल्वर, चार गोली, चार मोबाइल और एक टीएसपीसी संगठन का परचा बरामद किया. इंस्पेक्टर ने बताया कि ठेकेदारों को डरा धमकाकर लेवी वसूलने का काम खेमलाल गंझू करता था. जेल में बंद संगठन के सुप्रीमो अनिल पालटा उर्फ महेंद्र गंझू द्वारा इसे पिस्टल मुहैया कराया गया था. पुल-पुलिया, सड़क निर्माण में लेवी वसूलता था. इन्होंने पुलिस के समक्ष अन्य कई जानकारी दी है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
रंगदारी का मामला दर्ज
कटकमसांडी. पेलावल ओपी क्षेत्र के हेदलाग गांव के भोला महतो पिता रामलाल महतो ने रंगदारी का मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया है. उन्होंने कहा है कि 20 लाख की रंगदारी मुझसे मोबाइल फोन से मांगी जा रही है. 23 अगस्त से 25 अगस्त तक लगातार फोन आया. घर में एक चिट्ठी भी भेजा गया है. थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने कहा कि रंगदारी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement