27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बह गयी सैकड़ों एकड़ में लगी फसल

दूर खड़े पानी से भरे खेतों को देख सिसक रहे हैं किसान, बरबाद हो गये हम बड़कागांव : बड़कागांव कृषि प्रधान प्रखंड है, लेकिन इस बाद यहां के किसान इस बार भारी बारिश के कारण तबाह हो गये हैं. लगातार मूसलाधार बारिश से जहां कांड़तरी पुल बह गया, वहीं सैकड़ों एकड़ भूमि पर लगाये गये […]

दूर खड़े पानी से भरे खेतों को देख सिसक रहे हैं किसान, बरबाद हो गये हम
बड़कागांव : बड़कागांव कृषि प्रधान प्रखंड है, लेकिन इस बाद यहां के किसान इस बार भारी बारिश के कारण तबाह हो गये हैं. लगातार मूसलाधार बारिश से जहां कांड़तरी पुल बह गया, वहीं सैकड़ों एकड़ भूमि पर लगाये गये धान समेत सब्जियों के फसल भी बह गये.
किसान बिचड़ा लगाने के बाद फसल की उम्मीद में थे, लेकिन बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. खेतों के बह जाने के कारण जहां किसानों की उम्मीदें खत्म हो गयी, वहीं पूंजी से भी हाथ धोना पड़ा. किसानों की कमर अब पूरी तरह से टूट चुकी है. भविष्य में उनकी दिनचर्या कैसे चलेगी, इसे लेकर अभी से उनमें चिंता है.
नदियों में बढ़ चुका है जलस्तर: हहारो नदी में जल स्तर बढ़ने से नदी के किनारे जितने गांवों में फसल लगे खेत थे, वे सभी बह गये है. प्रखंड के चोरका, पडरिया, सिरसा, खैरातरी, कांडतरी, शिबाडीह, छपेरवा, विश्रामपुर, संकरी, महुदी, बादम, राउतपारा, हरदरा नदी में जल स्तर बढ़ चुका है. जब स्तर के बढ़ जाने से उनकी समस्या विकट हो चुकी है. उनके पास दूर खड़े होकर खेतों में भरे पानी को देखने के सिवाय अब कुछ बचा नहीं है.
बहुफसलीय खेत तबाह, पानी भरने से निराशा
प्रखंड के कोरियाडीह, तेलियातरी, तरीवा, झरिवा, बड़कागांव आदि गांवों में धान, मकई, मिर्च, कांदा, पेचकी, कच्चू, करेला, परवर, बैगन, टमाटर, भिंडी आदि के फसल उगते हैं, लेकिन इस बार किसानों के सब्जियों की खेती भी बरबाद हो गयी है.
बड़कागांव के किसानों ने की मुआवजे की मांग
किसान सुरेश महतो ने बताया कि 20 एकड़ जमीन पर लगे पांच लाख रुपये के फसल बह गये. इसी तरह कांडतरी के कृषक चंद्रिका महतो, मुरली महतो, चित्रद्याल महतो, रमन महतो, तूफानी राम, इंद्रभूषण राम ने बताया कि नुकसान होनेवाली जमीन व फसल का मुआवजा मिलनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें