हजारीबाग : माउंट कार्मेल स्कूल में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन हुआ. इसमें नवम कक्षा की छात्राओं ने 10 वीं की छात्राओं को विदाई दी. समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किये गये. छात्राओं द्वारा विशेष क्षेत्रों में किये गये कार्यो को लेकर उन्हें सम्मानित किया गया.
मिस कार्मेल का खिताब 10 वीं की छात्र सुशोभिता तथा रनर अप का अवार्ड निशी कुमारी और जसमित को दिया गया. मोस्ट डिसिप्लीन का अवार्ड ज्योत्सना बाक्सला,जसमित ,भारती कुमारी, मोस्ट रिस्पांसिबल के लिए मनीला, तसनीफ, आनंदिता, मिस पंकच्युल के लिए अनामिका सिंह, देवानगी, स्नेहा भारती, मिस इटेलीजेंट के लिए प्रज्ञा सिन्हा,अंजलि कुमारी,सुलेखा कुमारी, बेस्ट डांसर प्रियल, सोरिना, 10 वीं की सभी छात्राओं क ो विद्यालय की ओर से उपहार दिये गये.
प्राचार्या सिस्टर लीनी मरिया ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर सिस्टर जेसिनया ऐरान, सिस्टर जेसिंथा, सिस्टर अलबेला समेत सभी शिक्षिका एवं कर्मी उपस्थित थे.