Advertisement
कांडतरी पुल का पाया टूटा
बड़कागांव : लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुवार को प्रखंड का कांड़तरी पुल दो पाया टूट गया, जबकि कुछ हिस्सा बह गया. इस पुल के टूटने से दर्जनों गांवों का संपर्क बाधित टूट गया है. बड़कागांव के सबसे लंबे पुल का निर्माण 2004 में करोड़ों रुपये की लागत से हुआ था. बताया जाता है […]
बड़कागांव : लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुवार को प्रखंड का कांड़तरी पुल दो पाया टूट गया, जबकि कुछ हिस्सा बह गया. इस पुल के टूटने से दर्जनों गांवों का संपर्क बाधित टूट गया है. बड़कागांव के सबसे लंबे पुल का निर्माण 2004 में करोड़ों रुपये की लागत से हुआ था.
बताया जाता है कि बारिश के कारण पुल के दो हिस्सों पर पीलर धंस गया, जबकि एक तरफ का हिस्सा (उत्तर दिशा) पूरी तरह से टूट कर बह गया है. वहीं दूसरी तरफ (दक्षिणी भाग) करीब पांच फीट टूट गया है. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के अनुसार इस पुल का निर्माण विशेष प्रमंडल से लगभग एक करोड़ की लागत से 2004 में हुआ था.
पुल बनाने की हुई थी मांग : पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने उक्त पुल का निरीक्षण कर पुल की मरम्मत की मांग की थी. वहीं श्री पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि इस पुल की मरम्मत की मांग उन्होंने दो साल पूर्व की थी. यदि पुल की मरम्मत होती, तो पुल नहीं टूटता.
इन गांवों का टूटा संपर्क
कांड़तरी पुल टूटने से कॉड़तरी पंचायत, मिर्जापुर ,सोनपुरा, महुदी, बरसोपानी, आंगों, चेलंगदाग, झिकझोर, सिरमा पंचायत, खैरातरी, पगार, डुमारो जलप्रपात, बथनिया जलप्रपात, बंदरचुआं जलप्रपात, बुढ़वा महादेव, छवनिया, पड़रिया आदि आदि दर्जनों गांवों का आवागमन ठप हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement