हजारीबाग : सदर प्रखंड के मोरांगी में एफसीआइ का नया गोदाम चालू हो गया है. गोदाम में अनाज रखने व निकालने का काम होने लगा है. इस गोदाम की क्षमता 15 हजार मीट्रिक टन है. गोदाम में निगरानी के लिए एफसीआइ के टेक्निकल और स्टोर प्रभारी को नियुक्त किया गया है. गोदाम के मालिक रमेश अग्रवाल एवं एफसीआइ के संयुक्त निगरानी में अनाज की देखभाल व रख-रखाव हो रहा है.
गोदाम के मालिक ने बताया कि इसका निर्माण एफसीआइ के नियमानुसार किया गया है. इसमें वजन के लिए कांटा लगाया गया है. नमी से बचाने के लिए उपकरण लगाये गये हैं. गोदाम की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मी नियुक्त किया गया है.