Advertisement
अल्पसंख्यक एवं दलित पर अत्याचार के खिलाफ धरना
हजारीबाग : अल्पसंख्यकों एवं दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सोमवार को जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के आह्वान पर जिलाध्यक्ष मो दिलदार अंसारी की अध्यक्षता में धरना दिया गया. धरना में सभी वक्ताओं ने पिछले डेढ़ साल से हजारीबाग में अल्पसंख्यकों एवं […]
हजारीबाग : अल्पसंख्यकों एवं दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सोमवार को जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के आह्वान पर जिलाध्यक्ष मो दिलदार अंसारी की अध्यक्षता में धरना दिया गया.
धरना में सभी वक्ताओं ने पिछले डेढ़ साल से हजारीबाग में अल्पसंख्यकों एवं दलितों पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की. जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी ने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर छड़वा में बहादुर सह जफर की मौत हो गयी. गोली चलानेवाले दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया. शहर में खान मार्केट को साजिश के तहत जलाया गया. इसमें भी दोषियों को नहीं पकड़ा गया. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ जमाल अहमद ने कहा कि जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग मुख्यमंत्री से लेकर राजभवन और स्थानीय प्रशासन को सभी घटनाओं की जानकारी दी है. घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की गयी.
कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक साजिद अली खान ने कहा कि अल्पसंख्यक नेताओं को झूठे मुकदमें में फंसा कर प्रताड़ित किया जा रहा है. दर्जनों दुकान जलने के मामले में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों ने दुकानदारों एवं मृत व्यक्ति को मुआवजा देने की अनुशंसा की. लेकिन अभी तक अनुशंसा का पालन नहीं हुआ है. बाबर कुरैशी ने कहा कि पीड़ित लोगों को मुआवजा नहीं मिलने से समाज के लोगों में काफी मायूसी है. धरना के बाद राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को दिया गया. प्रतिनिधिमंडल में अब्दुल रसीद, मेराज आलम, शब्बीर अली, अनवर हुसैन, मो खालिद, मेराज आलम, मोइन समेत कई लोग शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement