Advertisement
प्रखंडों में लोग कर रहे शौचालय का इस्तेमाल
हजारीबाग : जिले के सभी प्रखंडों में बने शौचालय निर्माण कार्य की जांच रविवार से शुरू हो गयी है. डीसी रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर बीडीओ के नेतृत्व में गठित टीम की ओर से जांच हो रही है. जांच के क्रम में केरेडारी प्रखंड में 10 शाौचालयों में से छह को संतोषजनक स्थिति में पाया […]
हजारीबाग : जिले के सभी प्रखंडों में बने शौचालय निर्माण कार्य की जांच रविवार से शुरू हो गयी है. डीसी रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर बीडीओ के नेतृत्व में गठित टीम की ओर से जांच हो रही है. जांच के क्रम में केरेडारी प्रखंड में 10 शाौचालयों में से छह को संतोषजनक स्थिति में पाया गया. इन शौचालयों का उपयोग हो रहा था.
इसी तरह दारू प्रखंड में भी सभी शौचालयों को पूर्ण पाया गया. घरों के लोग इन शौचायलों का उपयोग कर रहे हैं. सदर प्रखंड में 10 शौचालयों का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी को पूर्ण पाया गया. हालांकि यहां चार शौचालयों का उपयोग नहीं किया जा रहा है. इसी तरह विष्णुगढ़ प्रखंड में 10 शौचालयों की जांच में सभी पूर्ण पाये गये. हालांकि छह का उपयोग ही हो रहा था.
जांच के क्रम में बरकट्ठा, बरही में 10-10 शौचालयों के जांच में देखा गया कि यहां दो व तीन शौचायलों का उपयोग नहीं हो रहा है. इसी तरह जांच में चौपारण में 17 शौचालयों को पूर्ण पाया गया. इनमें 14 का उपयोग हो रहा है. कटकमसांडी प्रखंड में 13 शौचालयों की जांच में सभी निर्मित पाये गये. यहां तीन शौचालयों का प्रयोग लाभुक नहीं कर रहे थे. कटकमदाग में 10 शौचालयों की जांच में सभी निर्मित पाये गये. चलकुशा प्रखंड में 25 शौचालयों की जांच में 20 उपयोग किये जा रहे थे. ईचाक, पदमा, बड़कागांव, टाटीझरिया एवं डाडी के प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने भी गठित टीम के सदस्यों ने भी जांच की.
शौचालय के उपयोग के लिए करें प्रेरित : डीसी
वहीं डीसी ने बीडीओ को निर्देश दिया है कि जांच में जहां शौचालय का उपयोग नहीं हो रहा है, वहां लाभुकों को शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें. डीसी ने यह भी कहा कि अधूरे शौचालयों को पूर्ण कराने के लिए आवश्यक कदम उठायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement