Advertisement
रामगढ़ से 30 लाख की ठगी कर दंपती फरार, पुलिस कर रही तलाश
रामगढ़ : वार्ड नंबर छह के पतरातू बस्ती में एक घर पर किराये में रहनेवाले दंपती ने मुहल्ले के लोगों से लगभग 30 लाख रुपये की ठगी कर चंपत हो गये. इस संबंध में मकान मालिक ने रामगढ़ थाना में शिकायत की है. उन्होंने कहा कि किरायेदार सुरेंद्र सिंह व बबिता 25 दिनों से गायब […]
रामगढ़ : वार्ड नंबर छह के पतरातू बस्ती में एक घर पर किराये में रहनेवाले दंपती ने मुहल्ले के लोगों से लगभग 30 लाख रुपये की ठगी कर चंपत हो गये. इस संबंध में मकान मालिक ने रामगढ़ थाना में शिकायत की है. उन्होंने कहा कि किरायेदार सुरेंद्र सिंह व बबिता 25 दिनों से गायब हैं.
जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र सिंह (पिता स्व रामेश्वर सिंह) व उसकी पत्नी बबिता देवी पतरातू बस्ती में दो वर्षों से रह रहे थे. सुरेंद्र सिंह के पिता स्व रामेश्वर सिंह सीसीएल कर्मी थे.
वह सयाल में रहते थे. सुरेंद्र सिंह एक व्यवसायी के यहां काम करता था. उसकी पत्नी बबिता देवी ने सबसे पहले मुहल्ले के महिला समूहों में अपनी पैठ बनायी. उसने तीन महिला समूहों से लगभग एक लाख 70 हजार रुपये ऋण के रूप में लिया. वहीं पति सुरेंद्र सिंह ने लोगों से कहा कि वह एक रियल स्टेट कपंनी में काम करता है. उक्त कंपनी में पैसा लगाने से तीन वर्ष में राशि दोगुनी हो जाती है. कंपनी जमीन भी कम कीमत पर देती है. दोनों के झांसे में आ कर कई लोगों ने इन्हें पैसे दिये. जालसाज दंपती करीब 30 लाख रुपये लेकर भाग गये हैं. मामला उजागर होने के बाद अब लोग सामने आकर ठगे जाने की बात कबूल रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement