29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में आधारभूत संरचना का काम नहीं हुआ

हजारीबाग : आजसू पार्टी हजारीबाग के लोकसभा प्रभारी लोकनाथ महतो और वरिष्ठ नेता देवदयाल कुशवाहा ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में आधारभूत संरचना का विकास नहीं हुआ है. सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और किसानों के लिए विकास के काम नहीं हुए हैं. दोनों नेताओं ने सोमवार को हेरीटेज होटल में पत्रकार सम्मेलन किया. लोकनाथ […]

हजारीबाग : आजसू पार्टी हजारीबाग के लोकसभा प्रभारी लोकनाथ महतो और वरिष्ठ नेता देवदयाल कुशवाहा ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में आधारभूत संरचना का विकास नहीं हुआ है.

सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और किसानों के लिए विकास के काम नहीं हुए हैं. दोनों नेताओं ने सोमवार को हेरीटेज होटल में पत्रकार सम्मेलन किया. लोकनाथ महतो ने कहा कि जनप्रतिनिधि को अपने सही कामों का श्रेय लेना चाहिए. सांसद यशवंत सिन्हा अकेले हजारीबाग में आये रेलवे इंजन का श्रेय लेने की बात कह रहे हैं.

उनके पुत्र जयंत सिन्हा भी सिर्फ यशवंत सिन्हा के प्रयास से ही रेल आने का दावा कर रहे हैं. यह सही नहीं है. देवदयाल और लोकनाथ ने संयुक्त रूप से कहा कि हजारीबाग में रेलवे लाइन लाने में काफी विलंब हुआ है. 17 साल हो गया है. अभी तक हजारीबाग में रेलवे का काम पूरा नहीं हुआ.

हजारों करोड़ रुपये झारखंड सरकार का योजना विलंब होने के कारण खर्च हुआ. सही समय पर रेलवे का काम होता तो झारखंड सरकार की राशि बच सकती थी. योजना में विलंब का श्रेय भी सांसद को लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा समेत सभी सांसदों के प्रयास से रेल आया है.

मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के कार्यकाल में झारखंड सरकार से भी राशि दी गयी. तभी योजना धरातल पर उतरा. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में सिर्फ रेलवे की बात करके हजारीबाग की जनता को बरगलाया नहीं जा सकता है. पत्रकार सम्मेलन में अजीत देव, संजय सिंह, तुलेश्वर प्रसाद कुशवाहा, मिसबाहुल इस्लाम, डोमन ठाकुर आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें