18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीसी उग्रवादी जावेद गिरफ्तार

पुलिस की छापेमारी हजारीबाग : उग्रवादी संगठन जेपीसी के सक्रिय सदस्य मो जावेद को बड़कागांव पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार वह पुंडोल गांव का रहनेवाला है. उसके पास से एक देसी कारबाइन समेत एक कट्टा, तीन कारतूस व मोटरसाइकिल जब्त किया गया. एसपी भीमसेन टूटी ने प्रेस कांफ्रेंस में […]

पुलिस की छापेमारी
हजारीबाग : उग्रवादी संगठन जेपीसी के सक्रिय सदस्य मो जावेद को बड़कागांव पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार वह पुंडोल गांव का रहनेवाला है. उसके पास से एक देसी कारबाइन समेत एक कट्टा, तीन कारतूस व मोटरसाइकिल जब्त किया गया. एसपी भीमसेन टूटी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुंडोल गांव में छापेमारी की गयी और मो जावेद को गिरफ्तार किया गया.
इस दौरान उसके चार-पांच साथी फरार होने में सफल रहे. एसपी के अनुसार सभी उग्रवादी लेवी वसूलने के लिए इकट्ठा हुए थे. पुलिस की छापेमारी में उग्रवादियों को मंशा विफल हो गयी.
इधर, पुलिस जेपीसी संगठन के एरिया कमांडर दशरथ यादव की भी तलाश कर रही है. एसपी टूटी ने कहा कि उसके विरुद्ध बडकागांव, मुफ्स्सिल व कटकमदाग में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार दशरथ यादव के नेतृत्व में कई लोगों से लेवी व रंगदारी वसूलने की सूचना मिली है.
उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर जाल बिछाया, लेकिन वह अब तक पकड़ में नहीं आया है. एसपी के अनुसार उसकी गिरफ्तारी शीघ्र होगी. छापेमारी दल में बडकागांव थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. प्रेस वार्ता में एएसपी कुलदीप कुमार, डीएसपी केके कच्छप, रामदयाल मुंडा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें