17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा मुंडा के सपनों का हुआ सौदा

शहीद बिरसा मुंडा की 116वीं पुण्यतिथि पर सेमिनार का आयोजन हजारीबाग : शहीद बिरसा मुंडा की 116वीं पुण्यतिथि पर सीपीएम कार्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य सुरेश कुमार दास ने की. वहीं संचालन किरण देवी ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद बिरसा मुंडा की तसवीर पर माल्यार्पण कर हुआ. […]

शहीद बिरसा मुंडा की 116वीं पुण्यतिथि पर सेमिनार का आयोजन
हजारीबाग : शहीद बिरसा मुंडा की 116वीं पुण्यतिथि पर सीपीएम कार्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य सुरेश कुमार दास ने की. वहीं संचालन किरण देवी ने किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद बिरसा मुंडा की तसवीर पर माल्यार्पण कर हुआ. मौके पर जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने कहा कि 15 नवंबर 2000 को झारखंड प्राकृतिक संसाधनों से धनी अलग राज्य बना. 2215 रुपये के अतिरिक्त बजट के साथ इसकी यात्रा शुरू हुई, लेकिन लेकिन 16 वर्षों की इस यात्रा में राज्य 51,423 करोड रुपये के कर्ज में डूब गया. गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली जैसी बुनियादी सुविधा नहीं पहुंच पायी.
उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी रांची को पेरिस और सिंगापुर बनाने का सपना दिखा कर राज्य की जनता को भ्रमित किया गया. राज्य में लंबे समय तक भाजपा का शासन रहा. राष्ट्रहित के नाम पर झारखंड सहित पूरे देश में आदिवासियों को उजाड़ कर प्राकृतिक संसाधनों को धनपतियों के हवाले कर दिया गया. आज झारखंडियों की अस्मिता खतरे में है. पहले बिरसा के सपनों का सौदा किया गया, फिर उनके नाम का सौदा किया गया.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और राज्य में रघुवर दास के राज में लूट मची है. सेमिनार को अधिवक्ता गुलाम जिलानी, विश्वनाथ प्रसाद, शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव कैलाश प्रसाद, पंसस रूपेश राम, असरफ अली ने भी संबोधित किया. मौके पर रामचंद्र महतो, अंजु देवी, रवि राम, सुमित्रा देवी, सुबोध पासवान समेत कई लोग मौजूद थे. विपिन कुमार सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें