डीआइजी ने चार जिलों के एसपी के साथ की बैठक
हजारीबाग : डीआइजी सुमन गुप्ता ने चार जिलों के एसपी के साथ वार्षिक समीक्षा बैठक गुरुवार को की. उन्होंने प्रशासनिक विधि व्यवस्था में सुधार लाने, मामले के निष्पादन में गति तेज करने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने समेत कई निर्देश दिया है. डीआइजी ने नक्सल विरोधी अभियान सभी जिला में चलाने का निर्देश दिया है. वर्ष 2013 के सभी मामलां की समीक्षा की गयी.
हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह एवं रामगढ़ जिला में जिस मामले का निष्पादन नहीं हुआ है, उसे शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. जिले में घटे बड़े अपराध की समीक्षा की गयी. बैठक में हजारीबाग एसपी मनोज कौशिक, गिरिडीह एसपी जी क्रांति कुमार, रामगढ़ एसपी रंजीत प्रसाद, चतरा एसपी अनूप बिरथरे शामिल थे.