18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत, सात घायल

बरही : बरही में सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तेतरी देवी (55) पति नागेश्वर पासवान उर्फ नागो की मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम हजारीबाग सदर अस्पताल में किया गया. बरकट्ठा : बरकट्ठा-बरही मार्ग के बीच सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार […]

बरही : बरही में सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तेतरी देवी (55) पति नागेश्वर पासवान उर्फ नागो की मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम हजारीबाग सदर अस्पताल में किया गया.
बरकट्ठा : बरकट्ठा-बरही मार्ग के बीच सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार की सुबह की है. जीटी रोड पर सवारी लेकर बरकट्ठा आ रहा टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
हादसे में ग्राम डपोक बरही निवासी तेतरी देवी 60 वर्ष पति नागो पासवान की मौत हो गयी. इसके अलावा नागो पासवान 70 वर्ष, बोधी साव 45 वर्ष, उनकी पत्नी जीरवा देवी 40 वर्ष तथा रामप्रसाद नायक 40 वर्ष घायल हो गये. घायलों का इलाज बरकट्ठा अस्पताल में किया गया. उधर, बरकट्ठा-बरही मार्ग के बीच जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. ग्राम सकरेज में मारुति कार बीआर17सी/3639 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार में सवार बोकारो के चंद्रपुरा गांव निवासी विमला देवी 50 वर्ष पति जवाला प्रसाद, उनकी पुत्री इंदु कुमारी 18 वर्ष, जयप्रकाश प्रसाद 50 वर्ष पिता ईश्वर प्रसाद, प्रियांशु कुमार दस वर्ष घायल हो गये. घायलों का इलाज बरकट्ठा अस्पताल में किया गया. चिकित्सकों ने इंदु कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सभी कार से भभुआ बिहार से चंद्रपुरा जा रहे थे.
एक अन्य घटना में गोरहर थाना क्षेत्र के पतालसुर पुल के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है. जीटी रोड पर मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में मोटरसाइकिल सवार धरगुल्ली बगोदर निवासी टिंकू यादव 28 वर्ष पिता काशी यादव ग्राम घायल हो गये. उनका इलाज बरकट्ठा अस्पताल में किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें