Advertisement
आठ आरोपी गिरफ्तार, सरगना फरार
पांच अप्रैल की रात टैंकर की हुई थी लूट टैंकर को अगवा कर 7.50 लाख रुपये में बेचा था डीजल हजारीबाग : डीजल भरा टैकर लूट के मामले में हजारीबाग पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पदमा के सिकंदर कुमार मेहता, पिंटू कुमार मेहता, गोविंद सिंह, दीनबंधू ओझा, नीतेश यादव […]
पांच अप्रैल की रात टैंकर की हुई थी लूट
टैंकर को अगवा कर 7.50 लाख रुपये में बेचा था डीजल
हजारीबाग : डीजल भरा टैकर लूट के मामले में हजारीबाग पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पदमा के सिकंदर कुमार मेहता, पिंटू कुमार मेहता, गोविंद सिंह, दीनबंधू ओझा, नीतेश यादव उर्फ कुमार अनुभव प्रकाश, विकास कुमार, मंटू यादव एवं चिंटू पाठक शामिल हैं. मुख्य आरोपी शिव कुमार पांडेय और अनिल मेहता फरार हैं.
एसपी अखिलेश झा के अनुसार फरार आरोपियों की तलाश हो रही है. एसपी के अनुसार लूट में इस्तेमाल बोलेरो सिकंदर कुमार मेहता की है. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. छापेमारी में इचाक थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी बिरजू गंझू समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
साढ़े सात लाख में बेचा गया था डीजल : इचाक नगवां से पांच अप्रैल की रात डीजल भरे टैंकर को आरोपियों ने अगवा कर लिया था. वहीं चालक व खलासी को नेशनल पार्क जंगल में बांध दिया था और वाहन लेकर फरार हो गये थे. एसपी ने बताया कि टैंकर लूट के बाद कटकमसांडी निवासी नीतेश यादव उर्फ कुमार अनुभव प्रकाश ने तेल को बेचवाने के लिए विकास कुमार और चिंटू पाठक से संपर्क किया.
उसकी मदद मंटू यादव ने की. विकास कुमार और चिंटू पाठक ने बालूमाथ-मनातू में एक रेलवे कंस्ट्रक्शन के पास साढ़े सात लाख रुपये में डीजल को बेचा. 12 बजे रात से तीन बजे के बीच मनातू में टैंकर को खाली कराया गया. एसपी ने कहा कि नीतेश यादव ने ट्रक लूट में शामिल सिकंदर कुमार मेहता, पिंटू कुमार मेहता, गोविंद सिंह दीनबंधु ओझा, शिवकुमार पांडेय एवं अनिल मेहता को दो लाख रुपये दिये. बाद में खाली टैंकर को आरोपियों ने टंडवा में छोड़ दिया. पुलिस ने टैंकर को गत छह अप्रैल को जब्त किया था.
शिवकुमार है मास्टरमाइंड : एसपी ने कहा कि शिवकुमार पांडेय लूट व डकैती के कई मामले का आरोपी है. लूटकांड का अंजाम शिव कुमार पांडेय के निर्देश पर दिया गया था. टैंकर को रोक कर नेशनल पार्क ले जाया गया. जंगल में चालक व खलासी को बांधा गया. उसके बाद सभी अपराधी टैंकर लेकर बालूमाथ मनातू पहुंचे. तेल बेचवाने का जिम्मा नीतेश यादव उर्फ कुमार अनुभव प्रकाश ने लिया. कटकमसांडी में नीतेश का पेट्रोल पंप और चुरचू में गैस एजेंसी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement