हजारीबाग : भारत स्काउट गाइड राज्य प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग में युवा उत्सव का समापन हुआ. मुख्य अतिथि सदर विधायक सौरभ नारायण सिंह थे. मुख्य अतिथि ने समापन समारोह में स्काउट गाइड द्वारा आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, कैंप व क्राफ्ट का निरीक्षण किया.
प्रतियोगिता में सफल स्काउट गाइड प्रशिक्षणार्थियों को डीडीसी रवींद्र प्रसाद सिंह ने पुरस्कृत किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह, स्काउट गाइड के सरदार प्रीतम सिंह सहित अधिकारियों ने स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गयी कला-कौशल की सराहना की. मार्च पास्ट में प्रथम लातेहार, धनबाद द्वितीय एवं पलामू को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.
वाद-विवाद प्रतियोगिता में धनबाद, पलामू और रांची की टीम ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरे स्थान पर रही. भाषण प्रतियोगिता में रांची, बोकारो और पलामू की टीम क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरे स्थान पर रही.
पेटिंग में रांची, बोकारो, साहेबगंज, लोक नृत्य प्रतियोगिता धनबाद, लातेहार और पाकुड़ ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों से पांच सौ स्काउट गाइड के बच्चों ने भाग लिया. संचालन विपिन कुमार सिन्हा ने किया.