हजारीबाग : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड में तीन लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार देगी. इसमें हजारीबाग, दुमका और चतरा की सीट शामिल है. यह निर्णय सोमवार को राज्य परिषद की बैठक में लिया गया.
बैठक हजारीबाग सीपीआइ कार्यालय मंजूर भवन में हुई. हजारीबाग से भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, दुमका से छाया कोल और चतरा लोकसभा सीट से बनवारी साहू के नाम की अनुशंसा बैठक में की गयी.
निर्णय लिया गया कि झारखंड में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए और यूपीए घटक दलों को छोड़ कर अन्य धर्म निरपेक्ष दलों के साथ तालमेल व वाम एकता को मजबूत करने का प्रयास किया जायेगा.
यदि तालमेल नहीं होता है वैसी स्थिति में पार्टी कोडरमा, गोड्डा और गिरिडीह लोकसभा सीट पर भी अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. बैठक में 25 फरवरी को राजभवन रांची में महाधरना करने का फैसला लिया गया. बैठक में भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, महेंद्र पाठक, रजी अहमद, सुधीर शुक्ला, जीवलाल महतो, पंचम महतो, केडी सिंह, कृष्ण कुमार, महेंद्र सिंह, सुधीर शुक्ला, मेवालाल प्रसाद, मजीद अंसारी, अब्दुल रसीद उपस्थित थे.