Advertisement
बिहार में शराबबंदी का असर सीमावर्ती क्षेत्रों पर
चौपारण : बिहार राज्य में शराब बंदी का असर झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों पर पड़ रहा है. यहां आये दिन बिहार से लोग सूर्य ढलते ही शराब का सेवक करने के लिए आने लगते हैं. चौपारण प्रखंड के चोरदाहा झारखंड व बिहार की सीमा है. शाम होते ही बिहार से लोग शराब पीने के लिए […]
चौपारण : बिहार राज्य में शराब बंदी का असर झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों पर पड़ रहा है. यहां आये दिन बिहार से लोग सूर्य ढलते ही शराब का सेवक करने के लिए आने लगते हैं. चौपारण प्रखंड के चोरदाहा झारखंड व बिहार की सीमा है. शाम होते ही बिहार से लोग शराब पीने के लिए लाइन होटलों में जम जाते हैं. लाइन होटल वालों को भी अच्छी कमाई हो रही है.
इन शराबियों से होटल मालिक मनमाने ढंग से पैसे की वसूली कर रहे हैं.
धड़ल्ले से बिक रहा है दो नंबर का शराब : चौपारण के अधिकांश लाइन होटल में बिहार में शराबबंदी के बाद धड़ल्ले से दो नंबर की शराब बिक रही है. अंगरेजी शराब के साथ-साथ अब महुआ के देश शराब का भी मांग बढ़ गयी है.
कई बार हो चुकी है छापामारी : पुलिस द्वारा इन पंचायतों के विभिन्न गांवों में चल रहे अवैध रूप से शराब के भट्ठियों पर छापामारी की जा चुकी है- पुलिस ने शराब बनाने के सामग्री को तहस नहस कर दिया या था. बावजूद इसके शराब बनाने का काम जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement