Advertisement
त्रिवेणी व एनटीपीसी के खिलाफ जल सत्याग्रह
विधायक व पूर्व मंत्री समेत सैकड़ों भू रैयत पानी में डूबे रहे बड़कागांव : त्रिवेणी कंपनी व एनटीपीसी के खिलाफ चेपाकला के तालाब में जल सत्याग्रह भू रैयतों ने किया. त्रिवेणी व एनटीपीसी कोल कंपनी विरुद्ध डाडीकला में दो मई से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन एनटीपीसी व त्रिवेणी व जिला प्रशासन के […]
विधायक व पूर्व मंत्री समेत सैकड़ों भू रैयत पानी में डूबे रहे
बड़कागांव : त्रिवेणी कंपनी व एनटीपीसी के खिलाफ चेपाकला के तालाब में जल सत्याग्रह भू रैयतों ने किया. त्रिवेणी व एनटीपीसी कोल कंपनी विरुद्ध डाडीकला में दो मई से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
लेकिन एनटीपीसी व त्रिवेणी व जिला प्रशासन के अधिकारी कभी भू रैयतों से मिलने नही पहुंचे. तब जल सत्याग्रह मार्ग अपनाया गया. पर्यावरण संरक्षण, गिरते जलस्तर, प्रदूषण को नुकसान, मुआवजा नौकरी की मांग को लेकर बड़कागांव के चेपा कला गांव के तालाब में सोमवार को पूर्व मंत्री योगेंद्र साव विधायक निर्मला देवी के नेतृत्व में जल सत्याग्रह का आंदोलन किया गया. मौके पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण हो रहे खनन से जलस्तर की समस्या से जल और खेती की समस्या उत्पन्न हो रही है. उसके बाद कंपनी से मुआवजा व नौकरी की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है.
विकास और पुनर्वास किये बिना कंपनी खनन करना चाह रही है. जिसका विरोध हमलोग कर रहे है. विधायक निर्मला देवी ने कहा की सरकारी संरक्षण में पुनर्वास-विस्थापन और खनन एक्ट का उल्लंघन कर रैयतों का हक छीन कर पूंजीपतियों की कठपुतली बन गयी है.
आंदोलन में चुरचु, नगड़ी, सिन्दुवारी,इतिज, सोनबरसा, डाड़ी, जुगरा, चेपा, लांगतू, आराहरा गांव के लोग शामिल हुए. इसमें मुख्य रूप से मुखिया सरिता पल्लवी, विशेश्वर नाथ चौबे, प्रमिला देवी, रैफुल निशां, रजनी देवी,दहनी देवी,देवकी देवी, बसंती देवी, उर्मिला देवी, रूपेश कुमार, मोईन, मोहन महतो,प्रभु महतो, सुगन साव, धमरू राणा आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement