Advertisement
हजारीबाग की तुलना कश्मीर से नहीं करें
हजारीबाग की घटना को लेकर कई पार्टी के लोग एक मंच पर आये, सुबोधकांत ने कहा हजारीबाग : कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि हजारीबाग की तुलना कश्मीर से करना गलत है. यह गलत मंशा को साबित करता है. उक्त जानकारी श्री सहाय ने बुधवार को परिसदन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन […]
हजारीबाग की घटना को लेकर कई पार्टी के लोग एक मंच पर आये, सुबोधकांत ने कहा
हजारीबाग : कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि हजारीबाग की तुलना कश्मीर से करना गलत है. यह गलत मंशा को साबित करता है. उक्त जानकारी श्री सहाय ने बुधवार को परिसदन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि रामनवमी में विवादित कैसेट बांटे गये. कैसेट की सप्लाई कौन कर रहा था. एक धर्म के लोग दूसरे धर्म के विरुद्ध कैसेट बजा रहे थे. क्या इसकी जानकारी सीआइडी व आइबी को नहीं थी. धर्म के नाम पर राज्य में विष घोला जा रहा था. इसके जिम्मेवार कौन हैं.
स्थानीय नीति का विरोध होगा : कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि स्थानीय नीति महज एक ड्राप्ट है. इसका विरोध किया जा रहा है. यह रघुवर सरकार की सोची -समझी साजिश है. उधर, सरहुल का पर्व मनाया जा रहा था, इधर स्थानीय नीति को लाया गया. इससे लोगों का भला नहीं होनेवाला है. एफडीआइ के सवाल पर सुबोधकांत सहाय ने कहा कि पर्सन एजेंडा से मोदी एवं रघुवर सरकार भटक गयी है. सुखाड़ को लेकर राज्य के लोग पलायन करने पर विवश हैं. इधर, रघुवर सरकार केंद्रीय मंत्री की बात को नजरअंदाज कर रहे हैं.
लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. उसकी भी व्यवस्था नहीं की जा रही है. कांग्रेस के शासनकाल में राज्य का बजट 83 हजार करोड़ था. अभी 33 हजार करोड़ हो गया है. राज्य में मनरेगा से एक पैसे का भी काम नहीं किया गया है. 72 हजार करोड़ मनरेगा की राशि मजदूरों के बीच नहीं बांटी गयी है. राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में 30 प्रतिशत बीपीएलधारी रहते हैं. कांग्रेसके समय लायी गयी योजना (बीपीएलधारियों को हेल्थ मिशन 30 हजार तक का इलाज कार्ड) को खत्म कर दिया गया है.
हजारीबाग, चतरा व कोडरमा में जहां भी कोलियरियां खुल रही हैं, वहां हाई लेबल कमेटी गठित कर मुआवजा का वितरण किया जाये. मौके पर बरही विधायक मनोज यादव, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, जिला अध्यक्ष विजय यादव, जयशंकर पाठक, दीपू, शारदा रंजन दुबे, अनिल उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, मो साजिद हुसैन, अजीम खान, संजय तिवारी, असगर अली, खालिद उमर, अवधेश सिंह, अंजय पासवान, मो शमीम, सलीम रजा, अजहर जमील एवं भोला मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement