बरकट्ठा : चलकुशा के रागडीह गांव में हाथियों के झुंड ने सोमवार की रात जम कर उत्पात मचाया़ हाथियों के झुंड ने रागडीह में कई मकानों को तोड़ा. वहीं गांव में लगे फसलों को नष्ट कर दिया़ रागडीह निवासी ताहिर हुसैन (पिता-हुसैनी मिया) एवं करीम मियां (पिता-गफूर मियां) के मकान को हाथियों ने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं घर में रखे लगभग 15 क्विंटल अनाज गटक गये. इसके अलावे गांव के ही जलील अंसारी़, मो हबीब एवं शहाबुद्दीन के खेत में लगे फसलों को भी बरबाद कर दिया ताहिर हुसैन एवं करीम मियां के घरवालों ने भाग अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में 14 की संख्या में छोटे-बड़े हाथी थे, जो गांव में घुसे थ़े
घटना की सूचना ग्रामीणों ने रात में ही वन विभाग के अधिकारियों को दी. ग्रामीणों के अनुसार इसके बावजूद वन अधिकारी गांव नहीं पहुंचे. घटना के बाद वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश है. मंगलवार की अहले सुबह हाथियों की झुंड को ग्रामीणों ने भीखनाडीह जंगल की ओर जाते हुए देखा.