Advertisement
कर्फ्यू में पांच घंटे की ढील, बाजारों की रौनक लौटी
हजारीबाग : घटना के चौथे दिन बुधवार को दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गयी. पांच घंटे की छूट के दौरान शहर में अचानक चहल-पहल बढ़ गयी. दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी थी. सबसे अधिक डेली मार्केट में फल, सब्जी, मुर्गा, अंडा लेने की होड़ थी. लगन को […]
हजारीबाग : घटना के चौथे दिन बुधवार को दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गयी. पांच घंटे की छूट के दौरान शहर में अचानक चहल-पहल बढ़ गयी. दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी थी.
सबसे अधिक डेली मार्केट में फल, सब्जी, मुर्गा, अंडा लेने की होड़ थी. लगन को लेकर कपड़ा दुकानों में भी लोगों ने खरीदारी की. दवा दुकानों पर भी भीड़ देखी गयी. गोला रोड में आटा, चावल और अन्य खाद्य सामग्री का भी उठाव व कारोबार हुआ. पांच घंटे में हर लोग जरूरत का सामान लेने में लगे हुए थे. कहीं कोई अशांति नहीं दिखा.
शहर समेत कटकमसांडी पेलावल थाना क्षेत्र में बुधवार को शांति व्यवस्था कायम रही. प्रशासन की ओर से पांच घंटे तक कर्फ्यू में छूट के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. लगातार चार दिनों की कर्फ्यू के बाद जनता ने थोड़ी राहत महसूस की और अपने जरूरत के सामान लेने बाहर निकले. हर वर्ग के लोग इस तरह की घटना की निंदा कर रहे हैं.
सभी लोग अब सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़नेवालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं चारो ओर से शांति बहाल करने की मांग की जा रही है. शिक्षण संस्थान समेत व्यवसायिक प्रतिष्ठान व अन्य निजी संस्थान के बंद रहने के कारण लोग प्रभावित हो रहे हैं. दैनिक मजदूर और गरीब वर्ग के लोग कर्फ्यू से सबसे अधिक प्रभावित रहे. पुलिस लगातार छापेमारी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है. शहर के नगर निगम क्षेत्र, कटकमदाग और पेलावल थाना क्षेत्र में कर्फ्यू के चौथे दिन कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.
कर्फ्यू के दौरान रैप, सीआरपीएफ, जिला बल, होमगार्ड, आइआरबी के जवान सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभाले हुए थे. चौक-चौराहों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था. बाहर से आनेवाले यात्री काफी परेशान दिखे. बस स्टैंड से सुरक्षाकर्मियों को पूरा पता बता कर पैदल अपने घरों की ओर जाते कई लोग दिखे. लगन के मौके पर आनेवाले लोगों की भी गहन छानबीन की जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement