बरही : बरही अनुमंडलीय अस्पताल में वार्ड का अभाव है. अस्पताल में मात्र एक वार्ड है जिसमें केवल चार ही बेड है. चार से अधिक मरीज के भरती होने की स्थिति में कई मरीजों को जमीन पर सोना पड़ता है. इस समय अस्पताल में बंध्याकरण ऑपरेशन चल रहा है.
ऑपरेशन के बाद महिला मरीजों को अस्पताल के बरामदे में दरी पर सुलाया जा रहा है. दरी के ऊपर गद्दा नहीं बिछा होता है. ठंड के इस मौसम में बरामदे में दरी पर सोने से मरीजों को काफी कठिनाई उठानी पड़ती है. अस्पताल में बेड की उचित व्यवस्था नहीं है. वहीं स्वास्थ्य विभाग केवल बंध्याकरण का लक्ष्य पूरा करने में लगा है. 17 महिलाओं का बंध्याकरण : बरही अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को 17 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया.