– सलाउद्दीन –
मामले को बढ़ता देख मौके पर से खिसके जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी
हजारीबाग में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की स्पेशल जनरल मीटिंग (एसजीएम) के बाद कुछ युवकों ने संघ के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का पुतला फूंका. इसके बाद अमिताभ चौधरी के समर्थकों ने उनमें से चार युवकों की जम कर धुनाई कर दी. मामले को बढ़ता देख अमिताभ चौधरी वहां से खिसक लिये.
मामला शनिवार का है. हजारीबाग के सनराइज इन मैरेज हॉल में जेएससीए की एसजीएम थी. एसजीएम 12 बजे से 12.07 बजे तक चली. दोपहर 12.20 बजे के करीब 20 से 25 युवकों की टोली मीटिंग परिसर में पहुंची. युवक झारखंड रणजी टीम में राज्य के बाहर के खिलाड़ियों को नहीं खिलाने, क्रिकेट में राजनीति नहीं करने और गिरिडीह क्रिकेट संघ को भंग करने की मांग कर रहे थे.
इस क्रम में युवकों ने अमिताभ चौधरी मुर्दाबाद के नारे लगाये व उनका पुतला फूंका. इसके बाद अमिताभ चौधरी के समर्थकों ने उनमें से चार युवकों को पीट कर अधमरा कर दिया गया.
इस संबंध में जेएससीए के वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह ने सदर थाना में आवेदन दिया. जमशेदपुर के जीतू पटेल और रांची के सुनील सिंह पर पुतला दहन करने, मीटिंग का विरोध और हंगामा करने का आरोप लगाया गया. 20 से 25 युवकों ने गिरिडीह के प्रेमनारायण सिंह को भी मारना चाहा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. विरोध कर रहे दो युवक अरशद व जानू से भी पुलिस थाने में पूछताछ क र रही है.
प्रवीण सिंह ने जेएससीए अध्यक्ष और सचिव को मांग पत्र सौंपा
हजारीबाग : जेएससीए के सदस्य प्रवीण सिंह ने अध्यक्ष अमिताभ चौधरी और सचिव को आठ सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया. मांग पत्र में आरोपित व फरार संजय चौधरी कब सदस्य बने, कब हटाये गये. उन पर रेड कॉर्नर नोटिस निर्गत है. विवेकानंद चौधरी अभियंता कोडरमा जिला क्रिकेट संघ के सदस्य हैं, जो जेल में हैं, पर संघ क्या निर्णय ले रहा है. नागेंद्र सिंह धनबाद सीएजे के उपाध्यक्ष थे.
उनकी सदस्यता रद्द की गयी, लेकिन किसी एसजीएम में कनफर्म नहीं किया गया. अब तक रूल 31 मिस कंडक्ट के नाम पर कितने सदस्यों को हटाया गया है. संजय सिंह सदस्य को गढ़वा पुलिस खोज रही है. इस पर संघ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है, समेत कई मांगें शामिल हैं.