मुख्य सचिव ने राजस्व वसूली केंद्र चोरदाहा का निरीक्षण किया, कहा
चौपारण : जीटी रोड पर स्थित चोरदाहा में संचालित परिवहन विभाग के राजस्व वसूली केंद्र का निरीक्षण झारखंड सरकार के मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने शनिवार को किया. सचिव श्री शर्मा ने चारों विभाग के अधिकारियों के साथ डेढ़ घंटे तक बैठक करने के बाद पत्रकारों को बताया कि यह बैठक राजस्व विभाग के समन्वय को लेकर किया गया है.
राजस्व की चोरी पर रोक लगाना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है. इस राजस्व केंद्र से गुजरने वाली एक-एक गाड़ी का कंप्यूटराइज इंट्री इंटरनेंट के द्वारा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद गाड़ी मालिकों को परेशान करना नहीं है. सरकारी राजस्व की हो रही चोरी पर अंकुश लगाना है.
इस चेक पोस्ट पर चार विभाग के अधिकारियों को बैठने की व्यवस्था की जा रही है. जो फरवरी के अंत तक पूरा हो जायेगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट पर पूरी सुरक्षा की व्यवस्था सरकार करेगी.