पदमा : पदमा साई सेंटर सीआरपीएफ को सौंपने का विरोध बरही विधानसभा प्रभारी आजसू पार्टी के नेता तिलेश्वर साहू ने किया है. तिलेश्वर ने कहा है कि 20 करोड़ की लागत से युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय पहचान देने के लिए यह संस्थान बनायी गयी थी.
झारखंड, बिहार, बंगाल, ओड़िसा तथा पूर्वी क्षेत्र के युवा खिलाड़ी यहां विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त करते. लेकिन कांग्रेस और भाजपा नेताओं के कारण यह सेंटर बंद हो रहा है. बरही विधानसभा के जनप्रतिनिधि भी इस सेंटर को बचा नहीं पा रहे हैं. आजसू पार्टी जनता के इस सवाल पर सभी युवाओं को गोलबंद करेगा.
इसके लिए पुरजोर आंदोलन किया जायेगा. पदमा साई सेंटर में हजारीबाग जिले के विशेष कर बरही विधानसभा क्षेत्र के विद्यार्थियों को खेलों का प्रशिक्षण मिलने की संभावना थी, जो समाप्त हो गयी है.
तिलेश्वर साहू ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के प्रति आजसू पार्टी हमेशा सजग रही है. इस सेंटर को बंद होने से रोकने के लिए आजसू पार्टी के केंद्रीय नेताओं से भी बात कर रणनीति बनायी जायेगी.