– बिहार की 22 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
– माले की झारखंड-बिहार दो दिवसीय संयुक्त बैठक शुरू
हजारीबाग रोड : वन विश्रमागार सरिया में भाकपा माले की बिहार-झारखंड की दो दिवसीय संयुक्त बैठक सोमवार को शुरू हुई़ बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी के महासचिव दीपांकर भट्ठाचार्य थे.
मौके पर विशेष रूप से बिहार प्रदेश राज्य सचिव कुणाल चौधरी, झारखंड सचिव जनार्दन प्रसाद, पोलित ब्यूरो स्वदेश भट्टाचार्य, केंद्रीय कमेटी सदस्य राजा राम व स्थानीय विधायक विनोद कुमार सिंह मौजूद थ़े बैठक में फैसला किया गया आगामी लोकसभा चुनाव में भाकपा माले देश की 90 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसमें झारखंड की आठ व बिहार की की 22 सीटें शामिल हैं. पार्टी के केंद्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड को भाजपा व कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने लूटा है.
नरेंद्र मोदी को लाकर झारखंड या भारत की व्यवस्था में बदलाव नहीं लाया जा सकता है. कांग्रेस या भाजपा में विशेष अंतर नहीं है. झाविमो-जदयू गठबंधन को उन्होंने मौकापरस्त बताया. उत्तर प्रदेश की सपा सरकार को श्री भट्टाचार्य ने संवेदनहीन बताया. सरकार ने मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों के साथ अमानवीय कृत्य किया है.
इसके लिए भाकपा माले वहां राहत कार्य चलायेगी और राहत व पुनर्वास के लिए जोरदार आंदोलन करेगी. इसके लिए दो जनवरी को देश के हर जिले में अभियान चलाया जायेगा. मौके पर राजकुमार यादव, मनोज भक्त, राजेश यादव, विजय सिंह, भोला मंडल, केदार मंडल, नकुल मंडल समेत अन्य लोग उपस्थित थ़े.