Advertisement
अपराधियों की तलाश में छापा, पुलिस बैरंग लौटी
हजारीबाग : चरही स्थित स्टेट बैंक के लाकर को तोड़ कर चोरी के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हजारीबाग पुलिस ने बोकारो में छापेमारी की. हालांकि छापेमारी में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस बोकारो से बैरंग लौट आयी. ज्ञात हो कि गत 21 मार्च को चरही एसबीआइ शाखा के दर्जनों लॉकरों […]
हजारीबाग : चरही स्थित स्टेट बैंक के लाकर को तोड़ कर चोरी के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हजारीबाग पुलिस ने बोकारो में छापेमारी की. हालांकि छापेमारी में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस बोकारो से बैरंग लौट आयी. ज्ञात हो कि गत 21 मार्च को चरही एसबीआइ शाखा के दर्जनों लॉकरों को काट कर लाखों रुपये की चोरी कर ली गयी थी.
इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस मामले के मुख्य सरगना कमरुल जमाल और ग्यासुद्दीन बोकारो जिला के एक ठिकाने पर छुपे हुए हैं.
पुलिस सूचना के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बोकारो पहुंची, लेकिन पुलिस की भनक मिलते ही दोनों वहां से फरार हो गये. छापेमारी दल में सदर इंस्पेक्टर, बरही इंस्पेक्टर, चरही थाना प्रभारी, विष्णुगढ थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी, समेत कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिस शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement