Advertisement
किसानों को मिलेगा बढ़ावा
हजारीबाग : होलीक्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र परिसर दीपूगढ़ा में शनिवार को कृषि मेला सह प्रदर्शनी एवं गोष्ठी का आयोजन हुआ. निदेशक सिस्टर जोसलीन और वरीय वैज्ञानिक डॉ आरके सिंह ने मेले में आये किसानों का स्वागत किया. कृषि विज्ञान केंद्र का परिचय और कार्यों के बारे में बताया. डॉ पीपी पॉल ने कृषि मंत्रालय के […]
हजारीबाग : होलीक्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र परिसर दीपूगढ़ा में शनिवार को कृषि मेला सह प्रदर्शनी एवं गोष्ठी का आयोजन हुआ. निदेशक सिस्टर जोसलीन और वरीय वैज्ञानिक डॉ आरके सिंह ने मेले में आये किसानों का स्वागत किया. कृषि विज्ञान केंद्र का परिचय और कार्यों के बारे में बताया. डॉ पीपी पॉल ने कृषि मंत्रालय के किसान उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी.
मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश कृषि प्रधान है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को काफी फायदा होगा.
सिंचाई योजना के तहत हर गांव और खेत में पानी पहुंचाने का लक्ष्य है.पशुपालन के क्षेत्र में भी किसानों को बढ़ावा देने की योजना है. कृषि विश्वविद्यालय गौरियाकरमा में खुलने से किसानों को फायदा होगा. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए जल संचय का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. कुआं और तालाब बनाये जा रहे हैं. कृषि के लिए अलग बजट बनाने से किसानों की समस्याएं दूर होगी. मेले में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement