15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद रहेगी दुर्घटना व आत्महत्या की घटनाएं

– अजय/रंजीत – गिद्दी (हजारीबाग) : वर्ष 2013 कई खट्टी-मीठी यादें छोड़ गया है. बुमरी में सहजू बेदिया व कंजगी में रामप्रसाद गोप की हत्या तथा हेसालौंग गांव में अजय राणा की संदिग्ध मौत, रैलीगढ़ा फुटबॉल मैदान विवाद व सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत तथा आत्महत्या की कई घटनाएं ऐसी हैं, जो लोगों […]

– अजय/रंजीत –

गिद्दी (हजारीबाग) : वर्ष 2013 कई खट्टी-मीठी यादें छोड़ गया है. बुमरी में सहजू बेदिया व कंजगी में रामप्रसाद गोप की हत्या तथा हेसालौंग गांव में अजय राणा की संदिग्ध मौत, रैलीगढ़ा फुटबॉल मैदान विवाद व सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत तथा आत्महत्या की कई घटनाएं ऐसी हैं, जो लोगों को हमेशा याद रहेगी.

हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में आपराधिक घटनाएं थाने में कम दर्ज किये गये. वर्ष के अंत में मुख्यमंत्री द्वारा डाड़ी प्रखंड के नवनिर्मित भवन का उदघाटन व वर्षो से जजर्र गिद्दी सी-मांडू पथ के निर्माण ने लोगों को खुशी दिया है.

जनवरी में सयाल निवासी युवक छोटेलाल राजभर का शव कुरकुट्टा के जंगल से तथा प्रेमी तन्नू मांझी व प्रेमिका सूरजमणि कुमारी का शव बसरिया स्कूल के पीछ बरामद किया गया. फरवरी में सड़क दुर्घटना में दो स्कूली बच्चे अभिषेक कुमार व अमित ठाकुर की मौत तथा गिद्दी मेन गेट की स्कूली छात्र आशा कुमारी ने घरेलू बात को लेकर केरोसिन छिड़क कर आत्महत्या कर ली.

मार्च में एक युवक ने गिद्दी सी ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित अपने संबंधी के क्वार्टर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मिश्रइनमोढ़ा के टूटकी जंगल से नर कंकाल बरामद किया गया. अप्रैल माह में विद्युत स्पर्शाघात से सिकंदर भुइयां नामक युवक की मौत पछाड़ी बस्ती में हो गयी.

गिद्दी सी ऑफिसर्स कॉलोनी व रैलीगढ़ा एमपीआइ में अमित टोप्पो व अंजली कुमारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मई में सड़क दुर्घटना में स्कूली छात्र अमित की मौत हो गयी. जून में कंजगी गांव के सेवानिवृत्त इफिको कर्मी रामप्रसाद गोप का शव बरामद किया गया. जुलाई में अजय राणा का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया. अगस्त में बिरहोर युगेश बेदिया की मौत की घटना सुर्खियों में रही.

मिश्रइनमोढ़ा गांव में नाली में गाड़ा गया उसका शव योजनाबद्ध ढंग से गायब कर दिया गया. नवंबर में बुमरी गांव के सहजू बेदिया की हत्या अज्ञात लोगों ने कर दी. इस इलाके में राजनीतिक दलों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर कई आंदोलन हुए. अरगडा महाप्रबंधक कार्यालय में तोड़ फोड़ तथा इसे लेकर कांग्रेस व आजसू कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना भी हुई. दिसंबर में निजी सुरक्षाकर्मी डीजल चोरी के आरोप में रैलीगढ़ा में पकड़े गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें