Advertisement
रैंप पर झारखंड की संस्कृति
हजारीबाग : कोनार महोत्सव के तीसरे दिन कर्जन ग्राउंड के मंच पर हजारीबाग के कलाकारों ने समां बांधा. इसकी शुरुआत हजारीबाग के कलाकार रंग दो हजारीबाग शहर को थीम गीत पर सभी को खूब झुमाया. तीन मिनट 45 सेकेंड के इस गीत को स्थानीय गायक शान सैयद अभिजीत कुमार सोनू, हिमांशु मुंडा, पिंकू, सोनल मिश्र […]
हजारीबाग : कोनार महोत्सव के तीसरे दिन कर्जन ग्राउंड के मंच पर हजारीबाग के कलाकारों ने समां बांधा. इसकी शुरुआत हजारीबाग के कलाकार रंग दो हजारीबाग शहर को थीम गीत पर सभी को खूब झुमाया.
तीन मिनट 45 सेकेंड के इस गीत को स्थानीय गायक शान सैयद अभिजीत कुमार सोनू, हिमांशु मुंडा, पिंकू, सोनल मिश्र ने पेश किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सोहराय व कोहबर पेटिंग को आम आवाम से जोड़ने को लेकर फैशन शो रहा. हजारीबाग के तरंग ग्रुप के 15 कलाकारों ने सोहराय व कोहबर पेटिंग को पोशाकों व चेहरों पर बनाकर जागरूकता व प्रचारित प्रसारित किया.
तरंग ग्रुप के निदेशक अमित गुप्ता ने लोगों से आह्वान किया कि फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में सोहराय व कोहबर की पेटिंग को पर्व व खुशी के विभिन्न अवसरों में भी इस्तेमाल करें. फैशन शो में कुसुम पल्लवी, वंशिका सिन्हा, सालिनी, साक्षी, जूही कुमारी, मनीषा टोप्पो, हर्षिका टोप्पो, हर्षिका पटेल, सिया और अमिताभ श्रीवास्तव आदि शामिल हुए. रांची महिला कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की छात्रा भी शामिल हुईं.
विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा कलाकारों को मंच मिलता है. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि सभी स्थानीय कलाकार देश दुनिया में नाम कमाये. डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि कोनार महोत्सव में पेंट माई सिटी विशेष कर कोहबर और सोहराय से युवाओं को जोड़ने के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement