Advertisement
विधायक निर्मला देवी का बयान दर्ज
हजारीबाग : बड़कागांव विधायक निर्मला देवी का बयान न्यायिक दंडाधिकारी गरिमा मिश्र के न्यायालय में मंगलवार को कलमबद्ध हुआ. यह बयान विधायक द्वारा दायर परिवाद पत्र संख्या 2418/15 में हुआ है.अपने बयान में विधायक ने कोर्ट को बताया कि 14 अगस्त 2015 को बड़कागांव के गुरदयाल उवि में किसान सह रैयतों की सभा हुई थी. […]
हजारीबाग : बड़कागांव विधायक निर्मला देवी का बयान न्यायिक दंडाधिकारी गरिमा मिश्र के न्यायालय में मंगलवार को कलमबद्ध हुआ. यह बयान विधायक द्वारा दायर परिवाद पत्र संख्या 2418/15 में हुआ है.अपने बयान में विधायक ने कोर्ट को बताया कि 14 अगस्त 2015 को बड़कागांव के गुरदयाल उवि में किसान सह रैयतों की सभा हुई थी.
इसमें रैयतों ने एनटीपीसी को अपनी जमीन नहीं देने एवं वहां बन रहे आरएनआर कॉलोनी में घटिया निर्माण कार्य को लेकर रैली निकाली थी. रैली को रोकने के लिए एनटीपीसी के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक मदद से किसानों पर गोली चलवायी थी. इसमें एक महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायलों को ही अपराधी बना कर मुकदमा किया गया और उन्हें जेल भेजा गया. इस परिवाद में निर्मला देवी ने अनुज कुमार सहित एनटीपीसी के जीएम व अधिकारी के साथ 35 लोगों को आरोपी बनाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement