Advertisement
72 घंटे बाद भी नहीं मिल पाया सुराग
बड़कागांव के युवक हेमंत गंझू के अगवा हुए 72 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन उसका सुराग अब तक नहीं मिल पाया है. 26 फरवरी की रात उसका डहुरी गांव से अपहरण हुआ था. कटकमसांडी : उग्रवादी संगठन टीपीसी के हाथों अपहृत हेमंत गंझू का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. 72 घंटे बीतने […]
बड़कागांव के युवक हेमंत गंझू के अगवा हुए 72 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन उसका सुराग अब तक नहीं मिल पाया है. 26 फरवरी की रात उसका डहुरी गांव से अपहरण हुआ था.
कटकमसांडी : उग्रवादी संगठन टीपीसी के हाथों अपहृत हेमंत गंझू का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. 72 घंटे बीतने के बाद भी न तो हेमंत का कहीं सुराग मिला है और न ही कहीं से कोई फोन ही आया है. ज्ञात हो कि 26 फरवरी की रात थाना क्षेत्र के डहुरी गांव से हेमंत गंझू का अपहरण टीपीसी उग्रवादियों ने कर लिया था. अपहृत हेमंत बड़कागांव थाना क्षेत्र के बलोदर गांव का रहनेवाला है.
बताया जाता है कि वह 24 फरवरी को अपनी बहन के यहां कटकमसांडी थाना क्षेत्र के डहुरी गांव आया हुआ था. दो दिन बाद ही 26 फरवरी की रात 30-35 की संख्या में हथियारबंद उग्रवादियों ने घर में धावा बोला था और उसका अपहरण कर लिया था. मामले को लेकर कटकमसांडी थाने में उसकी बहन फूलवा देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, घटना के बाद से ही पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस को भी अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
घरवालों की चिंता बढ़ी: जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, हेमंत के घरवालों की चिंता बढ़ती जा रही है. वे अपने स्तर से हेमंत की तलाश कर रहे हैं.
अपहरण में हाथ नहीं : टीपीसी
टीपीसी के सब जोनल कमांडर कबीर और प्लाटून कमांडर रणविजय ने कहा कि हेमंत गंझू जेपीसी बड़कागांव क्षेत्र का एरिया कमांडर है. अपहरण में संगठन का हाथ नहीं है. क्षेत्र में कई तरह के संगठन हैं. किसने हेमंत का अपहरण किया है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement