18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले का उठा रहे लुत्फ

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ के काली पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सोमवार को सुबह से ही पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही. कतार में खड़े होकर लोगों ने मां काली की पूजा-अर्चना की. साथ ही मेले का आनंद उठाया. इस मेले में तरह-तरह का खेल के साधन हैं. वहीं रांची […]

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ के काली पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सोमवार को सुबह से ही पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही. कतार में खड़े होकर लोगों ने मां काली की पूजा-अर्चना की. साथ ही मेले का आनंद उठाया. इस मेले में तरह-तरह का खेल के साधन हैं.
वहीं रांची से लाया गया झूला लगा हुआ है. विष्णुगढ़ प्रखंड के अलावा दूसरे प्रखंड से भी लोग यहां आकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. मेला मंगलवार की शाम तक रहेगा. मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ ही मेले की समाप्ति होगी. पूजा समिति से जुड़े लोग मेले में कड़ी निगरानी रख रहे हैं. विष्णुगढ़ में काली पूजा कई दशकों से होता आ रहा है. मां काली के प्रति लोगों की बड़ी आस्था है. यहां मिन्नते मांगने और अपनी मुराद को पूरा करने के लिए झारखंड के दूसरे जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
मेले में चाट-पकौड़े, बच्चों के लिए खिलौने समेत अन्य कई तरह की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराये जा रहे हैं. बलि देने की यहां परंपरा है. भक्ति गीतों एवं मां काली के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान है. मेला विष्णुगढ़ के साप्ताहिक बाजारटांड़ में आयोजित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें