21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरिता प्रमुख व चंद्रदेव बने उपप्रमुख

निर्विरोध निर्वाचित होने पर लोगों ने खुशी जाहिर की सरिता व चंद्रदेव के समर्थन में 23 सदस्यों में से किसी ने नामाकंन परचा दाखिल नहीं किया इचाक : प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रमुख व उपप्रमुख पद के लिए चुनाव हुआ. जिसमें सरिता देवी प्रमुख व चंद्रदेव प्रसाद मेहता उपप्रमुख पद के लिए निर्विरोध चुने […]

निर्विरोध निर्वाचित होने पर लोगों ने खुशी जाहिर की

सरिता व चंद्रदेव के समर्थन में 23 सदस्यों में से किसी ने नामाकंन परचा दाखिल नहीं किया

इचाक : प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रमुख व उपप्रमुख पद के लिए चुनाव हुआ. जिसमें सरिता देवी प्रमुख व चंद्रदेव प्रसाद मेहता उपप्रमुख पद के लिए निर्विरोध चुने गये. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अनुज कुमार प्रसाद ने प्रमाण पत्र दिया एवं शपथ ग्रहण कराया. चुनाव प्रक्रिया में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष हदारी पंचायत की पंसस सरिता देवी ने प्रमुख एवं डुमरौन उतरी क्षेत्र से निर्वाचित पंसस चंद्रदेव प्रसाद मेहता ने उपप्रमुख पद के लिए नामाकंन का परचा भरा. इनके समर्थन में 23 सदस्यों में से किसी ने नामाकंन परचा दाखिल नहीं किया.

सर्वसम्मति से दोनों उम्मीदवार निर्वाचित घोषित किये गये. मौके पर सीओ द्वारिका बैठा, एआरओ रामस्वरूप चौधरी, दीपक शर्मा, निशिकांत उपाध्याय, प्रदीप कुमार मांझी, प्रभात कुमार चौधरी, मनोज बिहारी, उमाशंकर गिरी और कुंजल प्रसाद के अलावा पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.

चुनाव संपन्न होने के बाद विजय जुलूस निकाला गया, जो प्रखंड मुख्यालय से बुढ़िया माता मंदिर गयी. पूजा-अर्चना के बाद इचाक बाजार होते हुए इचाक मोड़ समेत अन्य जगहों का भ्रमण कर खुशी का इजहार किया.

सर्वसम्मति बनाने में विधायक प्रतिनिधि रंजीत कुमार मेहता, प्रवील मेहता, फुलेश्वर राम, बालेश्वर राम, प्रभु गंझू आदि ने अहम भूमिका निभायी. निर्विरोध चुने जाने पर जनवादी संघर्ष मोरचा के नेता दिगंबर कुमार मेहता, रंजीत कुमार मेहता, इंद्रदेव मेहता, अशोक कपरदार, उपमुखिया नरेश मेहता, राजेश राम, ओमप्रकाश मेहता, डेगनारायण मेहता, रमेश कुमार हेंब्रोम ने कहा कि यह जीत लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें