बरकट्ठा : बनगांवा गांव में एक महिला से लाखो रुपये की ठगी की गयी. इस बाबत सूमा देवी पति छोटू साव ग्राम नयीटांड़ जयनगर निवासी ने बरकट्ठा थाना में आवेदन दिया है.
आवेदन में अपने चचेरे भाई विशेश्वर साव एवं फलजीत साव दोनों के पिता जीरो साव ग्राम बनगावां निवासी के विरुद्ध ठगी का आरोप लगाया है. कहा कि दोनों भाइयों ने मुझसे डेढ़ वर्ष पूर्व दो लाख 75 हजार रुपये कर्ज लेकर धोखाधड़ी कर रहे हैं. महिला ने विशेश्वर साव से मिले चेक के बाउंस होने के बाद पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. महिला ने पैसे मांगने पर मारपीट का आरोप भी लगाया है.