Advertisement
जिनगा गांव में ठंड से एक व्यक्ति की मौत
दारू : दारू प्रखंड के जिनगा गांव में एक व्यक्ति की मौत ठंड लगने से हो गयी. मृतक शिव कुमार महतो (45) पिता स्व कौलेश्वर महतो मजदूरी कर अपने परिवार का भरन-पोषण करते थे. इनकी मृत्यु 16 दिसंबर की रात करीब 10 बजे अचानक ठंड लगने से हो गयी. इनकी पत्नी संगीता देवी ने बताया […]
दारू : दारू प्रखंड के जिनगा गांव में एक व्यक्ति की मौत ठंड लगने से हो गयी. मृतक शिव कुमार महतो (45) पिता स्व कौलेश्वर महतो मजदूरी कर अपने परिवार का भरन-पोषण करते थे. इनकी मृत्यु 16 दिसंबर की रात करीब 10 बजे अचानक ठंड लगने से हो गयी. इनकी पत्नी संगीता देवी ने बताया कि इनकी मौत ठंड से हुई है.
घर में ठंड से बचने का पर्याप्त साधन नहीं है. इनकी मृत्यु के बाद घर में आर्थिक संकट पैदा हो गया है. शिव कुमार अपने पीछे पत्नी समेत तीन बच्चे छोड़ गये हैं.
दारू प्रखंड के पूर्व जिला परिषद सदस्य देवकुमार राज के नेतृत्व में जिनगा के ग्रामीणों ने दारू बीडीओ सीमा कुमारी को एक आवेदन दिया है. मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता व लाभ देने की मांग की है. बीडीओ सीमा कुमारी ने तत्काल मृतक के परिजनों को 15 किलो अनाज उपलब्ध करा कर सरकारी योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement