23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटकमसांडी में 61.07 प्रतिशत वोट

कटकमसांडी : कटकमसांडी प्रखंड के 217 बूथों पर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. 61. 07 प्रतिशत मतदाता ने मतदान किया. कुल 70557 मतदाताओं ने मतदान किया. कटकमसांडी प्रखंड में लगभग 49050 वोट पड़े. प्रखंड में 10 कलस्टर बनाये गये थे. एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, एसी अंजनी कुमार, चार जोनल मजिस्ट्रेट थे. रामरतन […]

कटकमसांडी : कटकमसांडी प्रखंड के 217 बूथों पर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. 61. 07 प्रतिशत मतदाता ने मतदान किया. कुल 70557 मतदाताओं ने मतदान किया. कटकमसांडी प्रखंड में लगभग 49050 वोट पड़े.
प्रखंड में 10 कलस्टर बनाये गये थे. एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, एसी अंजनी कुमार, चार जोनल मजिस्ट्रेट थे. रामरतन वर्णवाल कार्यपालक दंडाधिकारी, कुमोद झा कार्यपालक दंडाधिकारी, सीओ केरेडारी राजेश कुमार, सीओ इचाक द्वारिका बैठा और 35 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को लगाया गया था. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए एडिशनल एसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि दो कंपनी सीआरपीएफ, एक कंपनी जैप, जिला बल, सैट पुलिस और चौकीदार तैनात थे. एसपी अखिलेश झा ने भी कई बूथों का निरीक्षण किया. बीडीओ गुलाम समदानी, सीओ संतोष कुमार, थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार भी दल-बल के साथ मतदान कराने में अहम भूमिका निभायी. मतदान के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. इधर कटकमदाग प्रखंड में 69 प्रतिशत मतदान हुआ.
खपरियावां के 143 बूथ और हाथामेढ़ी के 94 बूथ के मत पत्र में गड़बड़ी पायी गयी. सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ. बीडीओ नूतन कुमारी, सीओ ओमप्रकाश मंडल, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल शांतिपूर्ण मतदान कराने में लगे रहे. सीओ ओमप्रकाश मंडल ने बताया कि 143 और 94 बूथ के मत पत्र में गड़बड़ी पायी गयी, इसके बाद चुनाव कैंसल कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें