हजारीबाग : बड़कागांव एवं पेलावल ओपी के बॉर्डर पर स्थित जमुआरी रजहर से लगभग 60 टन डंप कोयला जब्त किया गया है. कोयला डंप कराने के आरोप में एक मुंशी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हिरासत में लिया गया व्यक्ति गोंदलपुरा का रहनेवाला बताया जाता है. 407 डाला ट्रक से जब्त कोयला को पेलावल ओपी लाया गया है.
कोयला जमुआरी के एक व्यक्ति की जमीन पर रखा हुआ था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी की. छापामारी में बड़कागांव थाना पुलिस और पेलावल ओपी पुलिस शामिल थी.
कहां-कहां से आता है कोयला
मोतरा घाटी से अवैध कोयले की ढुलाई बिना नंबर के ट्रैक्टर से की जा रही है. बड़कागांव थाना क्षेत्र के हाहे गोंदलपुरा, बाबू पारा, राउत पारा,अंबा झरना से अवैध कोयले की ढुलाई हो रही है. बड़कागांव थाना क्षेत्र से अवैध रूप से खनन कर कोयले की निकासी धड़ल्ले से जारी है.यहां से कोयला चिमनी भट्टा, बंगला भट्टा तथा बिहार,यूपी की मंडियों में भेजा जा रहा है.