21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलरों के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोरचा

डीलरों के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोरचा बैठक में शिकायत पत्र किया तैयार, उपायुक्त को सौंपा जायेगा डीलरों पर कम व समय पर अनाज नहीं देने का लगाया आरोप फोटो : टंडवा 1 में विरोध जताते ग्रामीण़ टंडवा. बड़गांव पंचायत के राशन दुकानदारों की मनमानी से परेशान होकर ग्रामीणों ने मंगलवार को बड़गांव बाजार टांड़ […]

डीलरों के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोरचा बैठक में शिकायत पत्र किया तैयार, उपायुक्त को सौंपा जायेगा डीलरों पर कम व समय पर अनाज नहीं देने का लगाया आरोप फोटो : टंडवा 1 में विरोध जताते ग्रामीण़ टंडवा. बड़गांव पंचायत के राशन दुकानदारों की मनमानी से परेशान होकर ग्रामीणों ने मंगलवार को बड़गांव बाजार टांड़ में बैठक की़ बैठक में ग्रामीणों ने राशन दुकानदारों की मनमानी के खिलाफ मोरचा खोलने का निर्णय लिया़ इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार हीरा लाल यादव, दुखन उरांव व भुनेश्वर नायक समेत कई दुकानदारों द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाला लाभ गरीबों को सही तरीके से नहीं दिया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि लाभुक को पांच किलो चावल की जगह साढ़े चार किलो व चार किलो चीनी के जगह तीन किलो दिया जा रहा है़ ग्रामीणों ने कहा कि अक्तूबर माह का ही राशन दिया गया है़ उन्होंने 35 की जगह 32 किलो अनाज देने का आरोप लगाया़ बैठक में ग्रामीणों ने उक्त समस्याओं से संबंधित एक शिकायत पत्र तैयार किया़ इसे उपायुक्त को सौंपा जायेगा़ बैठक में ग्रामीण रोहित कुमार, जयनाथ, बसंत, तैयब, शाहीद, नागेंद्र, सरफुदीन, रामेश्वर, संतोष, कोशिला देवी, पनवा देवी आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें