21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..ढाई साल में भी पूरा नहीं हुआ सड़क नर्मिाण

..ढाई साल में भी पूरा नहीं हुआ सड़क निर्माणफोटो : 1 जर्जर सड़कइटखोरी. बानाजांग मोड़ भाया पकरिया गांव से मलकपुर मोड़ तक पक्की सड़क का निर्माण कार्य ढाई साल में भी पूरा नहीं हुआ. सड़क पर पत्थर निकल आये हैं, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल है. सड़क का निर्माण कार्य 13 मार्च 2013 को शुरू […]

..ढाई साल में भी पूरा नहीं हुआ सड़क निर्माणफोटो : 1 जर्जर सड़कइटखोरी. बानाजांग मोड़ भाया पकरिया गांव से मलकपुर मोड़ तक पक्की सड़क का निर्माण कार्य ढाई साल में भी पूरा नहीं हुआ. सड़क पर पत्थर निकल आये हैं, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल है. सड़क का निर्माण कार्य 13 मार्च 2013 को शुरू हुआ था. 12 सितंबर 2014 तक पूर्ण करना था. अब तक मात्र ग्रेड वन का काम हुआ है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत है. आरइओ विभाग द्वारा काम कराया जा रहा है. योजना के संवेदक पंकज कुमार सिंह है. सड़क की कुल लंबाई 1.875 किमी है. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत डीसी से की है. लगभग सात माह से काम बंद है. सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर छात्रा दुलारी कुमारी तथा कंचन कुमारी ने कहा कि हमलोगों को साइकिल चलाने में काफी परेशानी होती है. पैदल चलना पड़ता है. यही हाल दूसरे पथ का भी हैतेतरिया मोड़ से तिलरा पथ का भी यही हाल है. इस सड़क का भी संवेदक पंकज सिंह है. इसका काम लगभग डेढ़ साल से बंद है.क्या कहते हैं इइआरइओ विभाग के इइ सुरेश कुमार महतो ने कहा कि संवेदक को अंतिम नोटिस दिया गया है. अगर वह काम नहीं करता है तो उसे ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. उसका दोबारा निविदा निकाली जायेगी. स्वीकृति के लिए जेएसआरडीडीए के पास भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें