हजारीबाग: आस्था का महापर्व छठ को लेकर हजारीबाग शहर समेत गांव में भक्ति का माहौल है. छठ व्रतियों ने जलाशयों में स्नान व भगवान भास्कर को ध्यान कर पूजा की शुरुआत की. अपने अपने घरों में प्रसाद के रूप कद्दू भात भगवान भास्कर को अर्पित किया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने भी प्रसाद खाये. सभी घरों में छठ के गीत भी गाये जा रहे हैं. गुरुवार को खरना होगा. शुक्रवार को पहला अघ्र्य भगवान भास्कर को दिया जायेगा. शनिवार सुबह उगते सूर्य को अघ्र्य देकर व्रत का समापन होगा. शहर के सभी जलाशयों के घाटों के आसपास छठ व्रती स्थान सुरक्षित कर रहे हैं. लोगों से जितना हो पा रहा है,सफाई भी सहयोग कर रहे हैं.
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड में छठ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. छठ की सामानों की खरीददारी जोरशोर से की जा रही है. सामानों के दाम बढ़े हुए हैं. सामानों की खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की भीड़ दुकानों में लगी हुई है. छठ गीतों से जगह-जगह पर गुंजायमान हो रहा है. छठ व्रतियों ने बुधवार को नहाय खाय किया. इसके साथ ही महापर्व शुरू हो गया. इस पर्व में नियम धर्म का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. गुरुवार को खरना छठव्रती करेंगे. शुक्रवार को भगवान सूर्य को पहला अघ्र्य दिया जायेगा. बुध बाजार बनासो में इस पर्व को लेकर काफी भीड़ भाड़ रहा. जम कर खरीददारी की गयी. फल का दाम बढ़ा हुआ था. छठ घाटों की सफाई कहीं-कहीं की गयी और किसी घाट में आज भी गंदगी का अंबार लगा है. बुधवार को गोविंदपुर जानेवाले मार्ग में स्थित छठ घाट की सफाई की. वहीं जमुनिया नदी छठ घाट में गंदगी है. भगवान सूर्य को पहला अघ्र्य दिये जाने में मात्र एक दिन बचा है.बनासो समेत प्रखंड के कई गांवों में छठ व्रत की जा रही है. छठ को लेकर विष्णुगढ़ में कई तोरणद्वार बनाया जायेगा. छठ घाट को सजाया जायेगा.
बड़कागांव. प्रखंड में लोक आस्था का पर्व छठ पूजा नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. छठव्रतियों ने जलाशयों में स्नान कर पूजा अर्चना की एवं प्रसाद ग्रहण किया. कार्तिक शुक्ल षष्ठी के अवसर पर सात नवंबर को लोहंडा एवं खरना होगा. छठव्रती दिन भर निजर्ला उपवास करेंगे. शाम को पूजा अर्चना कर खरना ग्रहण करेंगे. कार्तिक शुक्ल षष्ठी के अवसर पर आठ नवंबर को छठव्रती ठेकुआ रोटी बना कर दौरा में सूप और दीया सजायेंगे. अस्तचलगामी सूर्य को प्रथम अघ्र्य देंगे. नौ नवंबर क2 अहले सुबह छठव्रती उदयीमान सूर्य को अघ्र्य देंगे. छठ घाटों में गंदगी का अंबार : बड़कागांव सूर्य मंदिर, पीपल नदी घाट, खरेवा नदी, छवनिया नदी, चोरका पडरिया नदी, विश्रमपुर नदी, सोनपुरा नदी घाट, हरली छठ तालाब, महुगाईकला छठ तालाब समेत अन्य घाटो में साफ-सफाई नहीं की गयी है.
बरही. बरही बुध बाजार छठ बाजार बन गया. बाजार में फल, सूप व पूजा सामग्री की वस्तुओं की खूब दुकाने लगी. बाजार में छठ से संबंधित सामग्री खूब बिके . खरीदारों की भीड़ लगी रही. सभी सामान महंगे बिक रहे थे. ठेकुआ बनाने में इस्तेमाल होनेवाले रावा गुड़ के भी मंडियां लगी हुई थी. बाजार में साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं की गयी. जहां-तहां कूड़ों के ढेर रखे हुए थे. इन्हीं जगहों पर छठ के सामानों का दुकान लगाना पड़ रहा था. बुधवार को छठव्रतियों ने नहाय-खाय के नियम के साथ छठ के पावन त्योहार की शुरुआत की. मौके पर कई लोग एक दूसरे के घर गये और नहाय खाय के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. पर्व के शुरू होते ही बरकट्ठा में छठ गीतों से यहां का माहौल भक्तिमय हो गया. छठ पूजा को लेकर बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है. नौ नवंबर को उदयमान सूर्य को दूसरा अघ्र्य देने के बाद महापर्व का समापन होगा.पर्व को लेकर छठ घाटों एवं मार्गो की साफ सफाई तथा लाइट की व्यवस्था की गयी है.
इचाक. लोक आस्था का महान पर्व छठ बुधवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. चार दिनों का महापर्व के शुरुआत में छठव्रती महिला पुरुषों ने नदी, तालाब में सुबह स्नान कर भगवान सूर्य की अराधना किया. घर में पूजा पाठ भी शुरू हो गया. छठ मइया के भक्ति गीत प्रत्येक घरों में सुबह शाम बजने शुरू हो गये. बाजार में भी पूजा सामग्री खरीद को लेकर भीड़ भाड़ बढ़ गयी. गुरुवार को दिनभर उपवास के बाद छठव्रती खरना करेंगे. प्रसाद पाने के लिए अड़ोस पड़ोस के लोग शामिल होंगे.
कटकमसांडी. कटकमसांडी व कटकमदाग प्रखंड में छठ पर्व को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. तालाब व सभी छठ घाटों की साफ-सफाई की गयी है. नहाय-खाय के साथ पूजा की शुरुआत हो गयी. गुरुवार को खरना विधि-विधान से किया ज ायेगा.
कटकमसांडी. कटकमसांडी/कटकमदाग प्रखंड में छठ पर्व को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी. पूरे क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में छा गया. तालाब व सभी छठ घाटों की साफ-सफाई हुई. नहाय खाय के साथ पूजा की शुरुआत हो गयी. गुरुवार को खरना विधि विधान से किया जायेगा.