25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापर्व छठ की तैयारी में जुटे लोग

महापर्व छठ की तैयारी में जुटे लोग फोटो- 13 सीएच 6 में सूप की खरीदारी करते लोगचतरा़ दीपावली का त्योहार खत्म होते ही लोग छठ महापर्व की तैयारी में जुट गये हैं. छठ घाटों की साफ-सफाई जोर-शोर से की जा रही है़ चारों ओर छठ के गीत गूंजने लगे है़ं इससे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय […]

महापर्व छठ की तैयारी में जुटे लोग फोटो- 13 सीएच 6 में सूप की खरीदारी करते लोगचतरा़ दीपावली का त्योहार खत्म होते ही लोग छठ महापर्व की तैयारी में जुट गये हैं. छठ घाटों की साफ-सफाई जोर-शोर से की जा रही है़ चारों ओर छठ के गीत गूंजने लगे है़ं इससे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है़ लोग घरों की साफ-सफाई करने में लगे हैं. लोगों ने छठ पूजा को लेकर सूप, दउड़ा, घी, गुड़, गेहूं, अरवा चावल आदि की खरीदारी शुरू कर दी है. छठ के गीत सुबह-शाम घरों में गूंजने लगे है़ं महिलाएं एक स्थान पर बैठ कर छठ गीत गाती दिख रही हैं. दूसरे राज्य में काम करने गये लोग भी छठ करने अपने-अपने घर लौटने लगे हैं. वहीं छठ को लेकर बाजार भी सजने लगा है. शहर में छठ तालाब, पुरैनिया तालाब, कठौतिया तालाब, हरलाल तालाब व हेरू डैम के अलावा अन्य जलाशयों ने अर्घ्य दिया जाता है. शहर में नगरपालिका द्वारा सड़क, नाली व छठ घाटों की सफाई की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें