816 लोगों ने नामांकन किया पंचायत चुनाव. नामांकन को लेकर एसी व प्रखंड कार्यालय में गहम-गहमी रही -जिला परिषद के लिए 28, पंसस के लिए 95, मुखिया के लिए 223 व वार्ड सदस्य के लिए 470 नामांकन नामांकन को लेकर दिन भर लगी रही भीड़ फोटो : मुखिया के लिए नामांकन करते प्रत्याशी 9 सीएच 2 में, पंसस के लिए नामांकन करते प्रत्याशी 3 में, वार्ड सदस्य के लिए नामांकन को लेकर प्रत्याशियों की लगी लंबी कतार 4 में एवं जिप सदस्य के लिए नामांकन करते प्रत्याशी 5 से लेकर 19 तक़ व प्रतिनिधि, चतरा पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे चरण में सोमवार को 816 लोगों ने परचा दाखिल किया़ जिला परिषद के लिए 28, पंचायत समिति सदस्य के लिए 95, मुखिया के लिए 223 व वार्ड सदस्य के लिए 470 लोगों ने नामांकन परचा भरा़ जिला परिषद के लिए प्रतापपुर भाग-एक से संतोष कुमार सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह, अरुण कुमार यादव, सलाउद्दीन, सरयू प्रसाद सिंह, प्रतीक प्रकाश अंगार, प्रतापपुर भाग-2 से विनय कुमार, मिथलेश कुमार यादव, मधुसूदन अग्रवाल, अजय कुमार वर्मा, विक्रम कुमार, मो फिरोज, भोला प्रसाद, राजेश प्रसाद, विद्या सागर, चतरा भाग-5 से निशा कुमारी, पृथ्वी भोक्ता, भाग-6 से रूबी वर्मा, यशोदा देवी, अफसाना खातून, कान्हाचट्टी भाग-11 से मधु कुमारी, उषा देवी, गुलवासी देवी, सुनीता देवी, रीना देवी, मालती देवी व छाया देवी ने नामांकन परचा भरा़ नामांकन को लेकर एसी कार्यालय व प्रखंड कार्यालय में दिन भर गहम-गहमी रही़ लोग गाजे-बाजे व समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे़ इस कारण मुख्य डाकघर से लेकर समाहरणालय तक सड़क में जाम की स्थिति बनी रही़ इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. चतरा प्रखंड से मुखिया के लिए 94, पंसस के लिए 64 व वार्ड सदस्य के लिए 200, प्रतापपुर प्रखंड से मुखिया के लिए 81 व वार्ड सदस्य के लिए 156 तथा कान्हाचट्टी प्रखंड से मुखिया के लिए 48 व पंसस के लिए 31, वार्ड सदस्य के लिए 114 लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया़
BREAKING NEWS
Advertisement
816 लोगों ने नामांकन किया
816 लोगों ने नामांकन किया पंचायत चुनाव. नामांकन को लेकर एसी व प्रखंड कार्यालय में गहम-गहमी रही -जिला परिषद के लिए 28, पंसस के लिए 95, मुखिया के लिए 223 व वार्ड सदस्य के लिए 470 नामांकन नामांकन को लेकर दिन भर लगी रही भीड़ फोटो : मुखिया के लिए नामांकन करते प्रत्याशी 9 सीएच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement