एक चौकीदार के भरोसे टूटीलावा बैंक की सुरक्षा संदर्भ : टूटीलावा बीओआइ शाखा से पांच लाख की लूट जिले में एक वर्ष में बैंक लूट की तीसरी घटना है सिमरिया़ टूटीलावा बीओआइ शाखा की सुरक्षा सिर्फ एक चौकीदार के भरोसे है़ यह बैंक सिमरिया से 10 किमी दूर हजारीबाग पथ एनएच 100 पर स्थित है़ बैंक से 20 किमी दूरी पर शिला पिकेट है़ लुटेरों ने इसका फायदा उठाते हुए शुक्रवार को लूट की घटना काे अंजाम दिया़ कई बार पूर्व में भी इस बैंक में लूट की घटना हो चुकी है़ फिर भी यहां सुरक्षा बल की तैनाती नहीं की गयी़ इस साल अब तक जिले में लूट की यह तीसरी घटना है़ आठ माह पूर्व लुटेरों ने झारखंड क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पांडेपुरा से एक लाख 23 हजार रुपये लूटे थे़ वहीं एक माह पूर्व इटखोरी के पितीज बैंक से दो लाख 68 हजार रुपये की लूट हुई थी़ वहीं शुक्रवार को टूटीलावा बैंक में पांच लाख की लूट हुई़ आज तक उक्त घटना में शामिल लुटेरों को पकड़ा नहीं गया है़ पितीज बैंक लूट में शामिल लुटेरों ने दिया घटना काे अंजाम : एसडीपीओएसडीपीओ ज्ञान रंजन ने बताया कि पितीज बैंक लूट में शामिल लुटेरा ने ही टूटीलावा बैंक में लूट की घटना काे अंजाम दिया है़ उन्होंने बताया कि पितीज व टूटीलावा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तसवीर में एक जैसे ही लुटेरों के चेहरा सामने आये है़ं उन्होंने कहा कि शीघ्र ही लुटेरें की पहचान की जायेगी़
BREAKING NEWS
Advertisement
एक चौकीदार के भरोसे टूटीलावा बैंक की सुरक्षा
एक चौकीदार के भरोसे टूटीलावा बैंक की सुरक्षा संदर्भ : टूटीलावा बीओआइ शाखा से पांच लाख की लूट जिले में एक वर्ष में बैंक लूट की तीसरी घटना है सिमरिया़ टूटीलावा बीओआइ शाखा की सुरक्षा सिर्फ एक चौकीदार के भरोसे है़ यह बैंक सिमरिया से 10 किमी दूर हजारीबाग पथ एनएच 100 पर स्थित है़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement