Advertisement
सेमिनार का उदघाटन आज
मेक इन इंडिया पर 110 शोध पत्र पढ़े जायेंगे हजारीबाग : इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन का तीन दिवसीय 68वां ऑल इंडिया कॉमर्स कांफ्रेंस 2015 का उदघाटन छह नवंबर को होगा. उदघाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू सुबह 10 बजे विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में करेंगी. उदघाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि एचआरडी मंत्री डॉ नीरा यादव होंगी. […]
मेक इन इंडिया पर 110 शोध पत्र पढ़े जायेंगे
हजारीबाग : इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन का तीन दिवसीय 68वां ऑल इंडिया कॉमर्स कांफ्रेंस 2015 का उदघाटन छह नवंबर को होगा. उदघाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू सुबह 10 बजे विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में करेंगी. उदघाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि एचआरडी मंत्री डॉ नीरा यादव होंगी. उदघाटन सत्र 12.20 बजे तक चलेगा. इसमें इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट सचिव रखेंगे. एसोसिएशन के अध्यक्ष अध्यक्षीय भाषण देंगे. कार्यक्रम को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा भी संबोधित करेंगे.
173 शोध पत्र पढ़े जायेंगे : तीन दिवसीय सेमिनार में 853 डेलीगेट्स का पंजीकरण हुआ है.सेमिनार में 173 शोध पत्र पढ़े जायेंगे. इसमें से 110 शोध पत्र मेक इन इंडिया पर विवेकानंद सभागार में पढ़ा जायेगा. इसके अलावे चार तकनीकी सत्र एक साथ चलेगा.
1947 में हुआ गठन : इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन का गठन 1947 में हुआ है. इसमें 5383 आजीवन सदस्य हैं. उक्त बातें प्रेसवार्ता में इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ बलविंदर सिंह अमृतसर ने बताया. उन्होंने बताया कि आइसीए का कांफ्रेंस प्रत्येक वर्ष होता है. सेमिनार में कौशल विकास पर्यावरण वाणिज्य के परिपेक्ष्य में सोशल मीडिया एवं अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा होगी.
सात नवंबर को आइसीए के पदाधिकारियों का चुनाव होगा. आइसीए के अध्यक्ष प्रो जयंत कुमार परीदा ने कहा कि सरकार की योजनाओं के लिए आइसीए उत्प्रेरक का काम करता है. प्रेसवार्ता में पूर्व अध्यक्ष डॉ एम रामचंद्र गॉड एवं आयोजन समिति के सचिव सह विभावि एमबीए डायरेक्टर डॉ एमके सिंह उपस्थित थे.
आठ नवंबर को समापन- तीन दिवसीय सेमिनार का समापन विवेकानंद सभागार में 8 नवंबर को 2 बजे किया जायेगा. समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री होंगे. विशिष्ट अतिथि मंत्री सरयू राय होंगे.
लोक नीति शोध केंद्र का उदघाटन आज : हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में यशवंत सिन्हा लोक नीति शोध केंद्र का उदघाटन छह नवंबर को होगा. उदघाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. राज्यपाल तीन दिवसीय सेमिनार का भी उदघाटन करेंगी. विभावि में लोक नीति केंद्र की स्थापना लोक नीति के क्षेत्र में शोध करने के लिए किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement